scorecardresearch
 

Tunisha Sharma Suicide: घर से हंसते हुए निकलीं, शीजान संग लंच, 15 मिनट में क्या बदला जो तुनिशा ने मौत को चुना?

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड का मामला सामने आने के बाद से पुलिस मामले की बारीकी से जांज कर रही है और केस से जुड़े हर पहलू को तलाश रही है. वसई पुलिस ने अब एक्ट्रेस के सुसाइड केस को लेकर अहम जानकारी साझा की है. पुलिस ने बताया है कि जिस दिन तुनिशा ने सुसाइड की थी, उस दिन उनके साथ आखिर क्या हुआ था?

Advertisement
X
तुनिशा शर्मा
तुनिशा शर्मा

Tunisha Sharma Suicide Case Update: 'चिट्ठी ना कोई संदेश, जाने वो कौन सा देश, जहां तुम चली गईं...', एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के बाद उनके तमाम चाहने वालों की जुबान पर यही अल्फाज हैं. एक जिंदादिल और खुशमिजाज एक्ट्रेस के सुसाइड करने से हर किसी को गहरा सदमा लगा है. तुनिशा के करीबी तो इस बात पर यकीन भी नहीं कर पा रहे हैं कि तुनिशा अब इस दुनिया में नहीं हैं. सभी ये जानना चाहते हैं कि आखिर तुनिशा को किस बात ने इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर किया?

Advertisement

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड का मामला सामने आने के बाद से पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और केस से जुड़े हर पहलू को तलाश रही है. वसई पुलिस ने अब आज तक संग बातचीत में एक्ट्रेस के सुसाइड केस को लेकर अहम जानकारी साझा की है. पुलिस ने बताया है कि जिस दिन तुनिशा ने सुसाइड की थी, उस दिन उनके साथ आखिर क्या हुआ था?

सुसाइड करने से पहले शीजान संग थीं तुनिशा
वसई पुलिस के मुताबिक, तुनिशा शनिवार की सुबह अपने घर से सीरियल के सेट पर जाने के लिए खुशी-खुशी निकली थीं. पहले शिफ्ट का शूट खत्म होने के बाद शीजान और तुनिशा ने मेकअप रूम में दोपहर 3 बजे एक साथ लंच भी किया था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस दौरान ऐसा क्या हुआ कि 3.15 बजे तुनिशा ने आत्महत्या कर ली.

Advertisement

पुलिस को शक है कि मेकअप रूम में लंच करने के दौरान ही ऐसा कुछ हुआ था, जिसके चलते तुनिशा ने आत्महत्या जैसा कदम उठाने का फैसला लिया. इस बात का पता लगाने के लिए ही पुलिस सीरियल से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है और उनके लगातार बयान दर्ज कर रही है.

तुनिशा और शीजान के फोन्स की होगी जांच
पुलिस ने तुनिशा और शीजान दोनों के मोबाइल फ़ोन को फोरेंसिक लैब के लिए भेज दिया है, ताकि दोनों के बीच हुए कॉल्स और चैट्स को रिट्रीव किया जा सके और यह पता लगाया जा सके कि ब्रेकअप के बाद 15 दिनों में ऐसा क्या हुआ कि तुनिशा ने आत्महत्या कर ली.

पुलिस के मुताबिक, तुनिशा की मां ने अपने बयान में बताया है कि 6 महीने पहले शीजान के साथ रिलेशनशिप को लेकर तुनिशा बहुत खुश थीं. उसने उन्हें यह बात बताई भी थी. लेकिन 15 दिनों पहले शीजान द्वारा ब्रेकअप करने के बाद वह काफी तनाव में आ गई थीं. तुनिशा के सुसाइड करने का जिम्मेदार एक्ट्रेस की मां ने शीजान को बताया है. 

10 दिन पहले तुनिशा को आया था एंग्जायटी अटैक
तुनिशा की मां के अलावा एक्ट्रेस के चाचा ने भी शीजान पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा- अलीबाबा शो शुरू होते ही तुनिशा और शीजान एक-दूसरे के करीब आ गए थे. लगभग 10 दिन पहले तुनिशा को एंग्जायटी अटैक भी आया था. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. चाचा ने आगे कहा था- जब मैं और उसकी मां मिलने गए तो तुनिशा ने बताया कि उसके साथ गलत हुआ है. उसे धोखा दिया गया है. 

Advertisement

मां के बयान के मुताबिक, तुनिशा जब अस्पताल से डिस्चार्ज हुई थीं, तब डॉक्टर ने परिवार को उसका खास ध्यान रखने और किसी भी तरह के स्ट्रेस से दूर रखने की सलाह दी थी.

मेकअप रूम में तुनिशा ने लगाई फांसी
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि तुनिशा ने अपने मेकअप रूम में नहीं, बल्कि शीजान के मेकअप रूम में ही फांसी लगाकर जान दी है. शीजान ने बताया था कि जब वह शूट से वापस लौटे तो अंदर से कमरा बंद था. जब गेट नहीं खुला तो वह दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, जहां तुनिशा बेसुध हालत में फंदे से लटकी मिलीं. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने तुनिशा को मृत घोषित कर दिया.

हालांकि, तुनिशा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के शरीर पर किसी भी तरह चोट का निशान नहीं मिला है. रिपोर्ट में एक्ट्रेस की मौत का कारण फांसी लगने पर दम घुटने को बताया गया है. कल 27 दिसंबर को तुनिशा का अंतिम संस्कार होगा. तुनिशा की मौत से पूरे टीवी जगत में सन्नाटा पसर गया है. हर तरफ खामोशी है. एक्ट्रेस के सुसाइड करने पर उनके कई करीबी लोग सहम गए हैं. अब देखते हैं कि तुनिशा शर्मा का सुसाइड मामला आगे क्या मोड़ लेता है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement