रियलिटी शो 'बिग बॉस हल्ला बोल' के विजेता और टीवी एक्टर गौतम गुलाटी आने वाले टीवी शो 'एमटीवी इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' में गेस्ट जज होंगे. यह शो फेमस अमेरिकी शो 'अमेरिकाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' पर बेस्ड है. इसमें देशभर से कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे और खिताब के लिए एक दूसरे को टक्कर देंगे.
मॉडल-अभिनेत्री लीजा हेडन और मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी भी इस शो के को जजेस होंगे.
गौतम ने एक बयान में कहा, 'एक कंटेस्टेंट के रूप में एक रियलिटी शो का हिस्सा रहने के बाद 'एमटीवी इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' का जज बनकर अच्छा लग रहा है. हलांकि कई खूबसूरत और टैलेंटेड मॉडल को जज करना एक मुश्किल काम है, लेकिन यह एक अच्छा एक्सपीरियंस होगा. इसके अलावा लीजा और रतनानी के साथ काम करके काफी कुछ सीखने को मिलेगा.'
'एमटीवी इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल ' 19 जुलाई से ब्रॉडकास्ट होगा.
इनपुट: IANS