टीवी हंक और सूर्यपुत्र कर्ण फेम एक्टर गौतम रोडे ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पंखुड़ी अवस्थी से सगाई कर ली है. इसकी पुष्टि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करके की.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए गौतम में कैप्शन लिखा- एक नई जर्नी की शुरूआत. शुभकामनाओं के लिए सभी दोस्तों का शुक्रिया. इस तस्वीर में वह दोनों साइकिल में बैठे नजर आ रहे हैं. यह लवबर्ड फोटो में परफेक्ट कपल लग रहा है.
Start of a new journey ❤️.. Thanku friends for all ur lovely wishes 😇🙏
सलमान-कटरीना की फोटो वायरल, फैंस ने दी शादी की सलाह
एक इंटरव्यू में गौतम के साथ रिश्ते पर मुहर लगाते हुए पंखुड़ी ने कहा, हमने अपने रिश्ते की तरफ पहला कदम बढ़ा लिया है. हमारे फैसले को परिवार ने अपनाया है. गौतम मेरे हर सपने का जबाव हैं. हमारा परिवार साथ में मिलकर शादी की तारीख का फैसला करने वाला है.
ये दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात टीवी शो 'सूर्यपुत्र कर्ण' के सेट पर हुई थी. जिसमें पंखुड़ी ने द्रौपदी का किरदार निभाया था. जबकि गौतम कर्ण के किरदार में दिखे थे. शो के सेट पर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. वैसे पंखुड़ी उनसे 15 साल छोटी हैं. गौतम की उम्र 40 साल है. पंखुड़ी लखनऊ से हैं और गौतम दिल्ली के रहने वाले हैं.
सलमान ने क्यों कहा- बिग बॉस में उनका आखिरी सीजन, ढिंचैक पूजा हैं वजह!
खबरें हैं कि अगले साल की शुरुआत में ये दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इन दिनों पंखुड़ी स्टार प्लस के शो 'क्या कसूर है अमला का' में काम कर रही हैं. इससे पहले पंखुड़ी ने सीरियल 'रजिया सुल्तान' में लीड रोल किया था. वहीं गौतम जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. वह बोल्ड फिल्म 'अक्सर 2' में जरीन खान और अभिनव कोहली के साथ दिखेंगे. इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.
1995 से टीवी करियर की शुरुआत करने वाले गौतम नच बलिए 6 को होस्ट कर चुके हैं. वह स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'सरस्वतीचंद्र' में जेनिफर विंगेट के साथ नजर आए थे. वह कई टीवी शो में काम करने के साथ रियलिटी शोज होस्ट कर चुके हैं.