scorecardresearch
 

करण पटेल को मिला सीरियल, जल्द करेंगे कमबैक, दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी पर कमेंट कर मांगा था काम

करण पटेल के पास लंबे समय से काम नहीं था. ये बताते हुए उन्होंने एक पोस्ट भी किया था. जहां करण ने दीपिका की प्रेग्नेंसी का भी जिक्र किया था. लेकिन अब करण के फैन्स के लिए एक बड़ी गुड़ न्यूज सामने आ रही है. खबरें हैं कि करण पटेल अपनी टीवी में कमबैक कर सकते हैं.

Advertisement
X
करण पटेल
करण पटेल

टीवी इंडस्ट्री में काफी लंबे समय से काम कर रहे एक्टर करण पटेल इन दिनों अपने करियर में एक बड़े ब्रेक की तलाश में हैं. करण कुछ समय से कई फिल्मों में काम कर रहे हैं लेकिन उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'डरन छो' साल 2023 में आई थी, जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उतना खास नहीं था. फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा जॉनर थी, जिसे लोगों का उतना प्यार नहीं मिल पाया जो अक्सर करण को उनके सीरियल्स में मिलता है. करण ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2001 में आए एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से की थी.

Advertisement

करण ने दी गुड न्यूज

सीरियल हिट था लेकिन इसमें करण का रोल छोटा था, लेकिन उसके बाद से करण ने एकता कपूर के कई सीरियल्स में काम किया है. उन्होंने सीरियल 'ये है मुहब्बतें' में लीड रोल निभाया था. लोगों को सीरियल में करण का अंदाज काफी पसंद आया था. शो स्टार प्लस पर हिट साबित हुआ और एकता कपूर के हिट सीरियल्स की लिस्ट में शुमार हो गया. करण ने उस सीरियल में काफी लंबे समय तक काम किया, जिसके बाद सीरियल साल 2019 में खत्म हो गया. इसके बाद, करण ने अपना हाथ फिल्मों में आजमाया, जिसमें वो सफल नहीं हो पाए. लेकिन अब करण के फैन्स के लिए एक बड़ी गुड़ न्यूज सामने आ रही है. 

जल्द टीवी में वापसी करेंगे करण पटेल

कुछ खबरों की अगर माने तो सोनी टीवी एक नया शो लेकर आ रहा है. शो में खबरें हैं कि करण पटेल टीवी में कमबैक कर सकते हैं. शो के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जो लोग करण पटेल को टीवी पर देखना मिस कर रहे थे, उनके लिए शायद ये खबर काफी सुखद हो सकती है.

Advertisement

मांगा था काम

करण पटेल के पास लंबे समय से काम नहीं था. ये बताते हुए उन्होंने एक पोस्ट भी किया था. जहां करण ने दीपिका की प्रेग्नेंसी का भी जिक्र किया था. करण ने लिखा था- अब तो चुनाव भी खत्म हो गए. इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप भी जीत लिया. दीपिका पादुकोण ने अपना बेबी बंप भी दिखा दिया. बधाई हो होने वाले मम्मी-पापा को, अब क्या हम काम पर लौट सकते हैं? प्लीज कोई अगर कास्टिंग कर रहा हो तो मुझे बताएं.

Live TV

Advertisement
Advertisement