टीवी एक्टर करण पटेल स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी के मेड इन इंडिया वर्जन से बाहर हो गए हैं. करण पटेल रविवार के एपिसोड में शो से एलिमिनेट हुए. करण पटेल की जर्नी खत्म होने से उनके फैंस काफी निराश हैं.
खतरों के खिलाड़ी से बाहर हुए करण पटेल
करण पटेल ने खतरों के खिलाड़ी 10 में भी पार्टिसिपेट किया था. यहां वे ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर रह गए थे. करिश्मा तन्ना ने सीजन 10 जीता था. करण पटेल ने इसके बाद खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया में पार्टिसिपेट किया. इस शो में पुराने सीजन के चुनिंदा खिलाड़ियों को लिया गया. करण पटेल भी इन्हीं में से एक थे. शो से बाहर होने वाले करण पटेल दूसरे खिलाड़ी हैं.
करण से पहले ऋत्विक धनजानी भी शो से बाहर हुए थे. लेकिन वे स्टंट हारने की वजह से नहीं बल्कि उन्होंने निजी कारणों के चलते शो को छोड़ा था. एलिमिनेशन स्टंट में करण पटेल की टक्कर अली गोनी और भारती सिंह से थी. जिसमें करण पटेल की हार हुई. नतीजतन करण को शो से बाहर होना पड़ा. करण पटेल के एविक्शन से उनके फैंस अपसेट हैं. अब वे खतरों के खिलाड़ी में करण पटेल को नहीं देख पाएंगे.
दीपिका से आयुष्मान तक, इन एक्टर्स को मिल चुका है अमिताभ का स्पेशल लेटर
सुशांत के भाई बोले- SC का आदेश हुआ तो CBI जांच से कोई नहीं रोक सकता
करण पटेल को फैंस कसौटी जिंदगी की 2 सीरियल में देख सकते हैं. वे शो में मिस्टर बजाज का रोल निभा रहे हैं. करण पटेल ने करण सिंह ग्रोवर को रिप्लेस किया है. मिस्टर बजाज के रोल में करण पटेल के तीखे तेवर फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं.