टीवी कलाकार हुनर हाली और मयंक गांधी शादी कर के हमेशा के लिए एक दूजे के लिए हो गए. इनकी शादी रविवार सुबह दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में पहाड़ी वाले गुरुद्वारे में सिख रीति रिवाजों के साथ हुई.
हुनर और मयंक ने गुरु ग्रंथ साहब के पांच फेरे लिए. गुरुद्वारे में सुबह दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. हुनर पिस्ता ग्रीन और गुलाबी लहंगे में काफी खूबसूरत दिख रही थीं. हुनर का लहंगा दिल्ली की उमस भरी गर्मी को देखते हुए मुंबई बेस्ड डिजाइनर अर्चना कोचर ने खास तैयार किया.
सर पर लाल पगड़ी और सफेद शेरवानी में एक्टर मयंक गांधी भी काफी हैंडसम लग रहे थे. शादी के बाद दोनों हुनर और मयंक खासे उत्साहित दिख रहे थे. गुरुद्वारे की शादी के बाद दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में करीबी दोस्त और परिवार वालों के लिए रिसेप्शन का आयोजन किया गया.
छोटे पर्दे पर तो टीवी कलाकार मयंक और हुनर हाली ने अपने-अपने सीरियल और रोल के मुताबिक कई बार शादी की है लेकिन असल जिंदगी में पहली बार शादी के बाद वह अब गृहस्थ जीवन में बसने जा रहे हैं.