scorecardresearch
 

गुड्डन फेम एक्टर को मिला बिग बॉस 14 का ऑफर, क्या साइन किया कॉन्ट्रैक्ट?

बिग बॉस 14 में पार्टिसिपेट करने को लेकर अब तक कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं. इस फेहरिस्त में अब टीवी एक्टर निशांत सिंह मलखानी का नाम भी सामने आया है. जानें क्या है उनके शो में आने का सच.

Advertisement
X
निशांत सिंह मलखानी
निशांत सिंह मलखानी

बिग बॉस 14 का आगाज जल्द होने वाला है. मेकर्स शो को लेकर तैयारियों में जुटे हैं. सलमान खान के शो में पार्टिसिपेट करने को लेकर अब तक कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं. इस फेहरिस्त में अब टीवी एक्टर निशांत सिंह मलखानी का नाम भी सामने आया है.

Advertisement

क्या बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे निशांत?
निशांत सिंह मलखानी टीवी शो गुडड्न तुमसे ना हो पाएगा में नजर आए थे. उन्होंने इस शो में अपना शेड्यूल खत्म कर लिया है. एक्टर से जुड़े सूत्र के मुताबिक, निशांत को एक महीने पहले बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन अभी बिग बॉस को लेकर उनका दिमाग दो तरीके से सोच रहा है. हाल ही में निशांत ने ये शो छोड़ दिया है और अपना आखिरी एपिसोड शूट किया. चैनल के साथ निशांत की कई मीटिंग भी हुई और निशांत ने हाल ही में शो का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

❤️ you...

A post shared by Nishant Malkani (@nishantsinghm_official) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy 74th Independence Day. Salute the nation! 📸 @abhijeet_568

A post shared by Nishant Malkani (@nishantsinghm_official) on

सलमान ने भांजे को गोद में लेकर की बप्पा की आरती, यूलिया ने भी टेका माथा, Photos

Advertisement

क्या मौत के बाद सुशांत को फंदे पर लटकाया गया? CBI के सामने नया सवाल

एक इंटरव्यू में निशांत से बिग बॉस में जाने को लेकर बात की गई तो उन्होंने ऐसी खबरों को गलत बताया. निशांत ने कहा- हां मैं गुड्डन का हिस्सा नहीं हूं. मैं गुड्डन की टीम को मिस करूंगा. ये मेरी दो साल की जर्नी थी तो काफी सारी यादें जुड़ी हुई हैं. लेकिन मैं सोचता हूं कि सब कुछ एक वजह के चलते होता है. मैं अब दूसरी चीजें एक्सपलोर करूंगा. जहां तक बिग बॉस 14 में जाने की बात है तो अभी मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहूंगा.


 

Advertisement
Advertisement