टीवी एक्टर प्राचीन चौहान मुसीबत में फंस गए हैं. छेड़छाड़ के आरोप में मुंबई पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार किया है. प्राचीन कई टीवी शोज और वेब सीरीज का हिस्सा रहे हैं.
एकता कपूर के कई शोज में दिखे प्राचीन
मंबई में मलाड ईस्ट की पुलिस ने एक्टर को 3 जुलाई को गिरफ्तार किया. पीड़िता ने प्राचीन के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने धारा 354 ,342 ,323 , 502 (2) के तहत केस दर्ज किया है. प्राचीन से पहले टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी पर भी गंभीर आरोप लगे थे. नाबालिग से रेप के आरोप में पुलिस ने पर्ल को गिरफ्तार किया था. टीवी इंडस्ट्री से एक-एक कर लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं जिन्हें जानकर टीवी ऑडियंस को झटका लग रहा है. प्राचीन कई बड़े शोज का हिस्सा रहे हैं.
TV actor Pracheen Chauhan, who also appeared in serial 'Kasauti Zindagi Kay' season 1, arrested for allegedly molesting a girl. A case has been registered: Mumbai Police
— ANI (@ANI) July 3, 2021
(Photo credit: Chauhan's Instagram handle)#Maharashtra pic.twitter.com/I9EkE6k4KP
Aamir Khan Kiran Rao Divorce: आमिर खान और किरण राव का रिश्ता टूटा, शादी के 15 साल बाद लेंगे तलाक
प्राचीन ने कसौटी जिंदगी की, सिंदूर तेरे नाम का, स्वैग में काम किया है. 42 साल के प्राचीन ने एकता कपूर के शो कुटुंब से 2001 में डेब्यू किया था. इसके बाद प्राचीन ने कसौटी जिंदगी की में सुब्रतो बोस का रोल निभाया. प्राचीन ने लव मैरिज, कुछ झुकी पलकें, छोटी बहू, लाल इश्क, ये है आशिकी, सात फेरे जैसे शोज किए हैं.
फोन कॉल से शुरू हुई थी आमिर खान-किरण की लव स्टोरी, ऐसे हुई खत्म
2009 में प्राचीन ने कलर्स के शो माता पिता के चरणों में स्वर्ग में लीड रोल प्ले किया था. इस शो से प्राचीन को फेम मिला था. उन्हें पिछली बार शो शादी मुबारक में देखा गया. प्राचीन वेब सीरीज SIT में छवि मित्तल, करण वी ग्रोवर संग भी नजर आते हैं. प्राचीन अर्चना टाइडे और छवि पांडे को डेट कर चुके हैं.