scorecardresearch
 

जमाई राजा के रवि बने खिलजी, फनी वीडियो हुआ जारी

रवि दुबे ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए शो के दैरान का अपना लुक और प्रोमो भी शेयर किया है.

Advertisement
X
रवि दुबे
रवि दुबे

Advertisement

जमाई राजा टीवी सीरियल फेम रवि दुबे सबसे स्मार्ट कौन नाम से एक नया गेम शो लेकर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए शो के दौरान का अपना लुक और प्रोमो भी शेयर किया है.

This one was so much fun #new #promo out today #SabseSmartKaun #comingsoon @starplus @nikuld @optimystixmedia @vipuldshahofficial the magician behind the look is the awesome @preetisheel

A post shared by Ravi Dubey (@ravidubey2312) on

रवि ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शो का प्रोमो शेयर किया है जिसमें वो अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आ रहे हैं. वीडियो काफी फनी है. साथ ही रवि ने काफी अच्छी तरह से रोल को निभाया भी है जिसके लिए उनकी तारीफ की जा रही है.

किस चिड़िया के सर पर पैर होते हैं????😎 अब अक्ल लगाओ पैसे बनाओ सबसे स्मार्ट कौन सोमवार से शुक्रवार शाम 6:30 बजे @starplus पर

Advertisement

A post shared by Ravi Dubey (@ravidubey2312) on

 शो के कॉन्सेप्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने आईएनएस को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि इस शो से आम नागरिकों को बड़े ही अस्वभाविक तौर पर स्मार्टनेस सेलिब्रेट करने का मौका मिलता है.

तीन महीने के बाद दीपिका का खिलजी के रोल पर बड़ा खुलासा

इस शो से लोगों को सही समय पर अपनी कॉमन सेन्स का इस्तेमाल कर के खुद को अमीर बनाने का मौका मिलता है. उन्होंने ये भी कहा कि शो में कोई भी शख्स भाग ले सकता है. इसके लिए उसे किसी भी टेलेंट और स्किल की जरूरत नहीं है.

जानें कहां तक फैला था अलाउद्दीन खिलजी का शासन, कब संभाली दिल्ली की गद्दी

बता दें कि रवि टीवी इंडस्ट्री में जाना-पहचाना चेहरा हैं. वो जमाई राजा और कुबूल है जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो 2012-13 में नच बलिए के 5वें सीजन के प्रतिभागी भी रह चुके हैं.

Advertisement
Advertisement