बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अक्सर देखने में आता है कि रिलेशनशिप खत्म होने के बाद स्टार्स के रास्ते अलग हो जाते हैं लेकिन रित्विक धन्जानी और आशा नेगी के साथ ऐसा नहीं है. टीवी के क्यूट कपल में शुमार किए जाने वाले रित्विक और आशा पिछले साल अपना रिश्ता खत्म कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच किसी तरह की कड़वाहट नही है. ऐसा ही देखने को मिला जब रित्विक ने आशा के बर्थ डे पर एक स्वीट पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
रित्विक ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा- तुम सेल्फ लव की पराकाष्ठा हो. जिस तरह से तुम खुद से प्यार करती हो और जैसे तुम अपने आप के साथ कंफर्टेबल हो, भगवान तुम पर हमेशा अपनी कृपा बरसाता रहेगा और मैं प्रार्थना करूंगा कि तुम्हारी लाइफ में कभी कोई बोरियत से भरा लम्हा ना आए, तुम अपनी मुस्कान से दुनिया को जगमगा दो और अपनी नेकी से इस दुनिया को बेहतर बनाती रहो. हैप्पी बर्थ डे आशा
6 साल चला आशा और रित्विक का रिलेशनशिप
गौरतलब है कि रित्विक और आशा की मुलाकात सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट्स पर हुई थी. हालांकि दोनों ने इसके बाद काफी समय साथ बिताया और साल 2013 में डेटिंग करना शुरु किया. रिलेशनशिप ऑफिशियल होने के छह महीने बाद आशा और रित्विक ने रियैल्टी शो नच बलिए 6 में हिस्सा लिया था और इस शो की ट्रॉफी भी जीती थी. दोनों सितारों के ब्रेकअप को लेकर तमाम अफवाहें चल रही थी लेकिन आशा ने सभी अफवाहों को विराम देते हुए साल 2019 में रित्विक के साथ छह साल के रिलेशनशिप को खत्म करने का फैसला किया था.