scorecardresearch
 

पैसे बचाने को किया बस में सफर, पिंजरा खूबसूरती का फेम एक्टर ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी

आज तक से साहिल उप्पल ने ना सिर्फ वर्क फ्रॉम सेट का एक्सपीरयंस बताया बल्कि मुंबई को याद करते हुए अपनी पुराने यादें भी ताजा कीं. इसके साथ ही अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए और स्ट्रगलिंग के दौर के बारे में बताते हुए साहिल ने अपने साथ हुए मुंबई के कुछ ऐसे इंसिडेंट्स बताए जो अक्सर मुंबई में आने वाले नए लोगों के साथ हुए हैं.

Advertisement
X
साहिल उप्पल
साहिल उप्पल

कलर्स के सीरियल पिंजरा खूबसूरती का की शूटिंग इन दिनों दिल्ली सरहद के पास मेरठ के एक गांव में चल रही है. पिछले डेढ़ महीने से सीरियल के सभी स्टार कास्ट और टेक्निकल टीम बायो बबल बनाकर यहीं रह रहे हैं और शूटिंग भी कर रहे हैं. लेकिन अब सीरियल के लीड किरदार ओमकार का किरदार निभाने वाले एक्टर साहिल उप्पल को मुंबई की याद सता रही है.

Advertisement

साहिल को आई मुम्बई की याद

आज तक से साहिल उप्पल ने ना सिर्फ वर्क फ्रॉम सेट का एक्सपीरयंस बताया बल्कि मुंबई को याद करते हुए अपनी पुराने यादें भी ताजा कीं. उन्होंने कहा, 'बेस्ट पार्ट ये है कि हमारा ट्रेवलिंग टाइम बचता है. 12 घंटे तक तो हम शूट करते हैं उसके बाद फिर एक घंटा घर जाने में लग जाता है. फिर सुबह एक घंटा सेट पर आने में लग जाता है. वो टाइम यहां बच रहा है. जब बीच में हमारे सीन नहीं होते तो उस समय में हम वापस अपने रूम में पहुंच जाते हैं और थोड़ा बहुत आराम भी कर लेते हैं. ये सब अच्छा तो लग रहा है लेकिन एक समय के बाद मुंबई की याद आने ही लगती है. सच कह रहा हूं मुझे मुंबई की बहुत याद आती है. हालांकि हम लोग यहां पर बहुत मस्ती कर रहे हैं. सब मिलकर बैडमिंटन भी खेलते हैं, कैरम खेलते हैं, पर घर तो घर होता है. अब एक महीने से ज्यादा हो गया है. अब बस मुंबई वापस आना है.'

Advertisement

फिलिस्तीन का सपोर्ट करने पर ब्रिटिश सिंगर का हुआ विरोध, बोलीं-कीमत चुकानी पड़ती है

जब मुंबई की लोकल में पकड़े गए थे साहिल उप्पल

साथ ही साहिल ने ये भी कहा, 'मैं वैसे तो दिल्ली से हूं और कई बार होता है कि जब फैमिली को मिस करते है तो दिल्ली जाने की जिद्द होती है और जैसे ही दिल्ली जाता हूं चार-पांच दिन फैमिली के साथ रहने के बाद, उनके साथ समय बिताने के बाद फिर मन कह देता है कि बस हो गया अब वापस मुंबई आ जाओ. मुंबई आपको अपनी तरफ खींचती है. जब आप मुंबई आते हो तो शुरू में आपको मुंबई पसंद नहीं आता है और फिर धीरे-धीरे मुंबई आपके अंदर बसने लगती है और अच्छी लगने लगती है. मुझे नहीं लगता कि मुंबई से अच्छी कोई दूसरी जगह होगी.'

अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए और स्ट्रगलिंग के दौर के बारे में बताते हुए साहिल ने अपने साथ हुए मुंबई के कुछ ऐसे इंसिडेंट्स बताए जो अक्सर मुंबई में आने वाले नए लोगों के साथ हुए हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे साथ ऐसे कई इंसिडेंट हुए हैं. मुझे एक बार लोकल ट्रेन में बिना टिकट के भी पकड़ लिया था. मतलब मेरे पास टिकट थी लेकिन सेकंड क्लास की थी और मैं फर्स्ट क्लास में चढ़ गया, जिसमें भीड़ थोड़ी कम होती है. उस समय मैं मुंबई में नया-नया था, मुझे पता नहीं था कि कैसे क्या होता है और फर्स्ट क्लास से सेकंड क्लास में जाने के लिए कोई जगह ही नहीं थी, बीच में जाली लगी हुई थी. उसी वक्त वहां टीटी भी आ गया टिकट चेक करने. मैंने भी टिकट दिखा दी पर मेरी टिकट नॉर्मल थी फिर उन्होंने अगले स्टेशन में मुझे उतारा. मैंने उनसे कहा भी कि सर प्लीज छोड़ दो मैं नया हूं, दिल्ली से आया हूं, मुझे यहां का कुछ पता नहीं है. फिर फाइन के तौर पर उन्होंने मुझसे कुछ 200 रुपये लिए तब जाकर छोड़ा.'

Advertisement

टीवी की दुनिया से 10 साल तक क्यों गायब रहे 'कसौटी के अनुराग' सिजेन खान?

दूसरे इंसिडेंट के बारे में बताते हुए साहिल उप्पल ने कहा, 'एक बार ऐसा हुआ था कि मुझे अंधेरी उतरना था, लेकिन इतनी भीड़ थी कि मैं दो स्टेशन बाद जाकर मलाड में उतरा. अब क्या करूं निकलने की जगह ही नहीं मिली, इतने लोग भरे होते हैं. इधर-उधर खिसक-खिसक कर जैसे तैसे उतरा. शुरूआती दौर में तो मैं अंधेरी से बांद्रा जाता था विज्ञापनों के लिए ऑडिशन देने. बस से 14 रुपये लगते थे और ऑटो से 120-140 रुपये लगते थे, मैं बस में ट्रेवल करता था. तो उस समय मैंने लोकल ट्रेन और बस में खूब सफर किया है.'

सीरियल के 200 एपिसोड होने जा रहे पूरे

कुछ हफ्ते पहले सीरियल पिजरा खूबसूरती का के बंद होने की खबरें भी आ रही थीं, लेकिन शो को दो महीने का एक्सटेंशन मिल गया. अब सीरियल अपने 200 एपिसोड्स भी पूरे करने वाला है. अपनी इस खुशी को जाहिर करते हुए साहिल ने कहा, "मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. जबसे हमारा शो आया है तबसे ही अफवाहें रही हैं कि शो बंद होने वाला है. अगस्त में शुरू होते ही सितम्बर में लोगों ने बोलना शुरू कर दिया था कि अरे शो तो बंद हो जाएगा. मैं तब भी बहुत पॉजिटिव था. बोलने दो जो लोगों को बोलना है हम अपनी मेहनत और शिद्दत से काम कर रहे हैं और इसी का रिसल्ट है कि ऑडियंस इतना प्यार कर रही है की इस फ्राइडे हमारे 200 एपिसोड्स भी पुरे होने वाले हैं. उम्मीद है इसी तरह दर्शकों का प्यार बरकरार रहे और हमारा शो 200 के बाद 300-400-500 और जितने भी होंगे एपिसोड्स वो इसी तरह चलता रहे और दर्शकों  का प्यार मिलता रहे.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement