टीवी के पॉपुलर चेहरों में से एक सनाया इरानी अगले साल की शुरुआत में बॉयफ्रेंड मोहित सहगल के साथ शादी करने जा रही हैं. ये दोनों पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में हैं.
बताया जा रहा है कि 'मिले जब हम तुम' का यह क्यूट कपल जनवरी 2016 में गोवा में शादी रचाने की तैयारी में जुटा है. हालांकि इस शादी में उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.
आपको याद दिला दें कि जब सनाया ने 'झलक दिखला जा 8' में हिस्सा लिया था तो उस दौरान भी मोहित उनको चीयर करने के लिए आए थे. सनाया इस शो में फाइनल तक पहुंची थीं.
सनाया ने इस प्यार को क्या नाम दूं, छनछन, रंगरसिया जैसे शोज में काम किया है. वहीं मोहित को आप कुबूल है, सरोजिनी-एक नई पहल, ये खामोशियां जैसे शोज में देख चुके हैं.