टीवी एक्टर शालीन भनोट का बॉलीवुड में काम करने का सपना जल्द पूरा हो सकता है. खबरें हैं कि वे बधाई हो फिल्म के सीक्वल में नजर आएंगे. इस मूवी में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर लीड रोल में होंगे.
बॉलीवुड डेब्यू करेंगे शालीन भनोट
खबरें हैं कि शालीन भनोट को फिल्म बधाई हो के सीक्वल में अहम किरदार ऑफर हुआ है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि एक और दूसरा प्रोडक्शन हाउस भी शालीन को अपनी वेब सीरीज के लिए कास्ट करना चाहता है. हालांकि अभी शालीन का बॉलीवुड डेब्यू करने की खबरों पर कोई भी रिएक्शन नहीं आया है. शालीन को पिछली बार टीवी शो नागिन 4 में देखा गया था. शो में उनका किरदार अहम था लेकिन ये रोल कैमियो की तरह था.
शालीन टीवी के जाने माने कलाकार हैं. वे कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं. शालीन की एक्टिंग उनके फैंस को काफी पसंद आती है. शालीन भनोट अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. उनकी एक्ट्रेस दलजीत कौर संग शादी हुई थी. लेकिन ये शादी लंबी नहीं टिक पाई. 6 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. दलजीत कौर ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.
मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट रिवील, इस महीने आएगा पंकज त्रिपाठी-अली फजल का शो
रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट आई सामने, खुद तोड़ा था सुशांत संग रिश्ता!
वहीं बात करें फिल्म बधाई हो की तो इसके पहले पार्ट ने धमाल मचाया था. फिल्म में आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, गजराज राव, सुरेखा सीकरी, सान्या मल्होत्रा अहम रोल में नजर आए थे. मूवी का प्लॉट यूनीक था इसलिए इसे लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फैंस को उम्मीद है कि फिल्म का सीक्वल पहले से ज्यादा धमाकेदार होगा.