बिग बॉस 15 की गिरती टीआरपी को उठाने के लिए मेकर्स शो में कई नए ट्विस्ट लाने के प्लानिंग कर रहे हैं. मेकर्स अब शो में नया फ्लेवर एड करने के लिए कुछ और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री करा सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस में फेमस टीवी एक्टर शिविन नारंग वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हो सकते हैं.
शिविन की एंट्री से आएगा तेजस्वी-करण की लव स्टोरी में ट्विस्ट
रिपोर्ट्स हैं कि बिग बॉस के मेकर्स शिविन नारंग को शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर लाने के लिए अप्रोच कर रहे हैं. अगर शिविन शो का हिस्सा बनते हैं तो इससे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की परवान चढ़ रही लव स्टोरी में जरूर नया मोड़ देखने को मिल सकता है.
अब आप सोच रहें होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? तो आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश और विशिन नारंग सेम सीजन में खतरों के खिलाड़ी शो का हिस्सा रह चुके हैं. शो के दौरान उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री के खूब चर्चे हुए थे. सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने दोनों का हैशटैग TeVin भी क्रिएट कर दिया था.
मांग में टीका-हाथों में कलीरे, लाल जोड़े में Shraddha Arya के ब्राइडल लुक पर टिकीं फैंस की निगाहें
Bigg Boss 15 में पलटा गेम, संकट में VIP मेंबर्स, जगह बचाने के लिए प्रतीक से भिड़े करण कुंद्रा
शो के बाद तेजस्वी और शिविन को सॉन्ग सुन जरा में साथ देखा गया था. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था. हालांकि, दोनों ने अफेयर की खबरों को गलत बताकर खुद को एक दूसरे का अच्छा दोस्त ही बताया था.
करण कुंद्रा संग स्ट्रॉन्ग हो रहा तेजस्वी का रिश्ता
तेजस्वी अब बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा को पसंद करने लगी हैं. दोनों की नजदीकियां हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही हैं. ऐसे में शिविन के घर में एंट्री करने से करण और तेजस्वी की लव स्टोरी में ट्राइएंगल देखने को मिल सकता है. शिविन अब शो में एंट्री करेंगे या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.