बिग बॉस 13 फेम टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं. रश्मि ने टीवी एक्टर्स और फिल्म एक्टर्स के बीच किए गए भेदभाव के बारे में बात की. रश्मि ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, इस बात का खुलासा किया कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री में टीवी एक्टर का पक्षपात किया जाता है. उन्होंने कहा कि टीवी एक्ट्रेस को अलग-अलग प्लेटफार्म में बांंटा गया है. रश्मि देसाई ने कहा कि उन्हें बुरा लगता है जब उन्हें किसी भी प्लेटफॉर्म में टीवी एक्टर कहकर बुलाया जाता है. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें अच्छे काम की पहचान नहीं होती, वे सिर्फ एक्ट्रेस को अपने आराम के लिए डिवाइड करते हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म मेकर्स को नए चेहरे भी चाहिए लेकिन वे कभी भी टीवी से नहीं चुनेंगे, सिर्फ प्रभावशाली लोगों को अच्छा काम और अच्छी जगह मिलती है. रश्मि इस फैसले को नापसंद करती हैं और इसे अपमानजनक पाती हैं. उनका मन्ना है कि एक्टर को एक एक्टर ही समझना चाहिए और एक्टर होने के नाते हमें किसी भी मीडियम में काम करने का हक है, ना कि किसी कैटेगरी में रखने का.'
रश्मि देसाई ने कई धारावाहिकों के साथ हिंदी, भोजपुरी और गुजराती फिल्मों में काम किया है. टीवी शो निर्माताओं के बारे में उन्होंने कहा कि वे टीवी निर्माताओं का भी सम्मान नहीं करते है. वे उन्हें अप्रभावी मानते हैं और किसी भी स्थिति में फिल्म अभिनेताओं को लेना पसंद करते हैं.
टीवी की दहलीज पार करके बॉलीवुड में कदम रखने वालों पर रश्मि ने कहा कि आपको बहुत धैर्य की जरूरत है. ऐसे अवसर रातोरात खो भी सकते हैं, जिसके लिए किसी न किसी एक को तैयार रहना पड़ता है. वह उन अभिनेताओं की सराहना करती हैं जो बॉलीवुड में भी सफल है. वह कहती हैं कि अब लोग टीवी एक्टर को वेब सीरीज और फिल्मों में भी ले रहे हैं, जोकि एक अच्छी शुरुआत है.