टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. अनीता ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखने के शुरुआती समय में वो डिप्रेशन से जूझ रही थीं. अनीता ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में लगातार फेलियर मिलने की वजह से उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इस दौरान उनकी बेस्ट फ्रेंड एकता कपूर ने उनकी मदद की थी.
एकता कपूर का एंजेल मानती हैं अनीता हसनंदानी
अनीता ने एकता कपूर और हसबैंड रोहित रेड्डी के साथ अपनी सेल्फी फोटो शेयर करते हुए एक लंबी पोस्ट लिखी है. अनीता ने लिखा- ऐसा अक्सर नहीं होता है, जब आपको कोई ऐसा इंसान मिल जाता है, जो आपके लिए बहुत मायने रखता है. उनके आस पास होने से आप ज्यादा सराहनिए और उत्साहित महसूस करते हैं. आज मैं ऐसे ही अपने दो गार्डियन एंजेल एकता कपूर और रोहित रेड्डी को हमेशा मेरा साथ देने के लिए थैंक्यू कहना चाहती हूं.
अनीता ने आगे लिखा- मैं उन दोनों को कुछ कहना चाहती हूं. अगर तुम ना होते तो आज मैं इस मुकाम पर बिल्कुल ना होती.
अनीता ने लिखा- एकता आप अपने द्वारा बनाए गए हर स्ट्रॉन्ग फीमेल कैरेक्टर की प्रोटोटाइप हैं. आप एक सच्ची दोस्त और मजबूत इरादों वाली महिला हैं. इतने सालों की दोस्ती एक ऐसे रिश्ते में बदल गई, जहां हम कोई सवाल किए बिना ही एक दूसरे के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
Bigg Boss 15 में शमिता-राकेश की स्पेशल डेट नाइट, एक दूसरे संग डांस करते हुए रोमांटिक हुए 'लव बर्ड्स'
बेटी Palak Tiwari संग Shweta Tiwari का बिजली डांस, यूजर बोले- बहन लग रही हो
अनीता ने आगे लिखा- मुझे वो दिन याद हैं, जब मैं बहुत यंग थी. काम करने की भूख थी, लेकिन चीजों को लेकर आइडिया नहीं था. मैं अपने शुरुआती फेलियर से प्रभावित हुई, लेकिन तब आप मेरी लाइफ में आईं. आप ने ना सिर्फ डिप्रेशन से बाहर आने में मेरी मदद की, बल्कि मुझे एक नई शुरुआत भी दी. कभी हार ना मानना उन लाखों चीजों में से एक है, जो मैंने आपसे सीखी हैं. आपकी वजह से मैं सिक्योर महसूस करती हूं.
एकता कपूर के शोज से मिली अनीता के करियर को उड़ान
अनीता को साल 2000 की शुरुआत में एकता कपूर के कभी सौतन कभी सहेली शो के बाद ही एक एक्ट्रेस के तौर पर पहचान मिली थी. इसके बाद अनीता हसनंदानी ने कुछ तो है में काम किया, जिसे एकता ने भी प्रोड्यूस किया था. इसके अलावा सीरियल ये है मोहब्बतें, नागिन 3 में भी अनीता काम कर चुकी हैं.