टीवी के जाने माने कलाकार पर्ल वी पुरी पर लगे रेप चार्ज की खबर सुनते ही कई सेलेब्स में हड़कंप मच गया. कई टीवी सेलेब्स पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में उतर आए हैं, जिसमें अब चित्रपामा बनर्जी भी शामिल हो गई हैं. चित्रपामा, चित्रा बनर्जी जेम्स के नाम से भी जानी जाती हैं. चित्रा बनर्जी जेम्स ने पर्ल वी पुरी के साथ सीरियल 'बेपनाह प्यार' में काम किया है. इस शो में उन्होंने पर्ल वी पुरी की मामी का किरदार निभाया है.
चित्रा ने पर्ल वी पुरी को बताया सभ्य
चित्रा बनर्जी ने बताया कि उन्होंने पर्ल वी पुरी जैसा सभ्य लड़का आज तक नहीं देखा है. बाकी सेलेब्स के साथ वो भी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं और पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में आगे आई हैं. आज तक से बातचीत में उन्होंने कहा कि, 'ये झूठा इल्जाम है. सिर्फ मैं ही नहीं ऐसे बहुत लोग हैं जो उसे जानते होंगे पर्सनली. कोई भी ये मान ही नहीं सकता कि पर्ल ऐसा कर सकता है.
अपनी जिंदगी में जितना आज तक मैंने जाना है ये सबसे सभ्य लड़का है. बहुत ही स्वीट नेचर का है, सुशील हैं और हमेशा इज्जत से पेश आने वाले सभ्य लड़का है पर्ल वी पुरी. उसपर ये केस गलत लगाया है. कोई अपने आपसी झगड़े को सुलझाने के लिए किसी और पर गलत इल्जाम लगा रहा है. इनफैक्ट जो एकता कपूर मैडम ने स्टेटमेंट दिया है वो बिलकुल सही है.'
एक ही सीरियल में साथ में काम करते-करते रील परिवार रियल परिवार जैसा हो जाता है. जहां सभी एक दूसरे को अच्छे से जान जाते हैं. पर्ल वी पुरी के बारे में बताते हुए चित्रा ने आगे कहा कि, 'सबसे सुशील, सबसे डिसेंट, हमेशा दूसरों को इज्जत देने वाला और बहुत अच्छा है वो. मैं सिर्फ इतना ही कह सकती हूं कि वो बहुत ही अच्छा इंसान है. मुझे याद है उसने मुझसे खुद आकर पूछा था कि मुझे अपने बर्थडे पर चैरिटी करना है तो कहां करूं. कोई अच्छी और सही जगह बताइये. तो मैंने उसको एक जगह बताई थी. वो बराबर अपने जन्मदिन के दिन वहां गया और उसने चैरिटी की. वो ऐसा ही है और वो दूसरों के सामने आकर शोबाजी भी नहीं करता है कि वो क्या अच्छा कर रहा है. वो बहुत ही अच्छा इंसान है, बहुत ही सभ्य है इसलिए हम उसके सपोर्ट में आए हैं.'
क्या है पर्ल पर लगे रेप के आरोप की सच्चाई? एकता कपूर ने अपनी पोस्ट में बताया
पर्ल के रेप केस की खबर पर नहीं हुआ था यकीन
जब चित्रा को पर्ल से जुड़ी खबर का पता चला तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, 'मुझे तो यकीन ही नहीं हुआ कि ऐसा कुछ हुआ है. फिर धीरे-धीरे पता चला है कि ये तो किसी और का आपसी मामला है उसका कोई लेना देना ही नहीं है इसमें. फिर एकता कपूर मैडम का स्टेटमेंट भी पढ़ा है मैंने. पर्ल एक स्टार है और फेमस है. उसका बेमतलब में इसमें नाम लिया जा रहा है. उसका इस केस से कोई वास्ता ही नहीं है. ये सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि सभी बोल रहे हैं. जितने भी लोग उसको जानते हैं सब यही कहेंगे कि वो बहुत अच्छे हैं. मैं एक ही चीज जानती हूं कि जिसके बारे में सब अच्छा बोलते हैं वो सही में अच्छा होता है.'
पर्ल पुरी की एक्स गर्लफ्रेंड अस्मिता सूद ने मामले पर किया रिएक्ट, कही ये बात
साथ ही चित्रा ने ये भी कहा कि, 'सच कभी नहीं छिपता है. वो सामंने आकर ही रहेगा. बाकी हमको जितना पता है वो सब पता है, ये सब झूठ है और हमें अपने कानून पर पूरा भरोसा है कि पर्ल को इंसान जरूर मिलेगा. ये बिलकुल बेबुनियाद हैं. किसी के बारे में भी बोलना जो बहुत ही अच्छा और डिसेंट इंसान है, सिर्फ इसलिए क्योंकि वो फेमस है. ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए. बहुत से लोगों के साथ बहुत सी जगह पर गलत होता है. मैं कभी भी किसी चाइल्ड मॉलेस्टर या फिर कोई भी किसी बच्चे के साथ गलत करता हो, उसका सपोर्ट नहीं करती हूं. मेरी खुद की दो बेटियां हैं. लेकिन किसी पर बेबुनियाद ऐसे गलत इल्जाम लगा देना बहुत बड़ी बात है. अगर ऐसे लोग अपने बेबुनियाद इल्जाम लगाकर कानून का फायदा उठाने लगे तो कल को किसी के साथ सच में ऐसा कुछ हुआ तो कोई यकीन नहीं कर पाएगा.'