scorecardresearch
 

Deepika Singh Exclusive: पोस्टपार्टम डिप्रेशन, लव लाइफ, टीवी इंडस्ट्री को लेकर दीपिका ने खोले कई राज

दीपिका सिंह ने आजतक से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें रोहित राज गोयल से प्यार हुआ और घरवालों को मनाया. एक्ट्रेस ने साथ ही पोस्ट पार्टम डिप्रेशन के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि इस दौर से हर औरत गुजरती है.

Advertisement
X
दीपिका सिंह
दीपिका सिंह

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह सालों बाद सीरियल की दुनिया में वापसी कर रही हैं. 'मंगल लक्ष्मी' से एक्ट्रेस अपनी नई पारी खेलने को तैयार हैं. 'दीया और बाती हम' शो की IPS संध्या राठी के नाम से घर-घर में पहचान बना चुकी हैं. आज भी फैंस उन्हें संध्या बिंदणी से पुकारते हैं. तो क्या वो अब मंगल बनकर फिर से वही सक्सेस हासिल कर पाएंगी? दीपिका ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की और हर बिंदु पर खुलकर अपनी राय रखी. दीपिका ने अपने करियर की शुरुआती स्ट्रगल से लेकर कमबैक, घर-परिवार, लव स्टोरी, पोस्ट-पार्टम और ट्रोलिंग के एक्सपीरियंस भी शेयर किए. 

Advertisement

'मंगल' से शुरू हुआ नया सफर 

दीपिका ने बताया कि उन्होंने कमबैक के लिए मंगल लक्ष्मी क्यों चुना. वो बोलीं- एक भारतीय नारी होने के नाते मुझे स्क्रिप्ट और कैरेक्टर ने बहुत लुभाया. हम लोग ना बहुत जल्दी ना तलाक की बातों पर आ जाते हैं. लेकिन जो मंगल है वो पढ़ी लिखी नहीं है. लेकिन वो रिश्तों को बहुत अच्छे से निभाना चाहती हैं. अपनी फैमिली को साथ में रखकर चलना चाहती है. वो सेल्फलेस है, वो एक परफेक्ट हाउसवाइफ है. मगर साथ ही वो अपनी बहन के लिए भी स्टैंड ले रही है. मेरी बहन को मिले एक ऐसा घर जहां मिले सम्मान करने वाला वर. मतलब ये है हमारे कहने का कि अगर आपको सम्मान नहीं मिलता तो कैसा लगता है. वो कैसा घर होगा. ऐसा नहीं कि मंगल कुछ समझती नहीं. कहीं ना कहीं उसे ये बात पता है कि वो आदित्य की चॉइस नहीं है. मगर वो एक ऐसे रिश्ते में बंध गई है तो वो कुछ भी कर के अपने पति को खुश रखना चाहती है. इसलिए वो चाहती है कि उसकी बहन की शादी ऐसी जगह हो जहां उसे सम्मान मिले. 

Advertisement

इस कैरेक्टर पर अपनी राय देते हुए दीपिका ने कहा कि ऐसा ही होता है ना, हम औरतें अक्सर रिस्पेक्ट देती हैं और देना जानती हैं, लेकिन बदले में मिलता नहीं है. लड़कियों में तो पहले से इन-बिल्ट होता है. बचपन से उन्हें सिखाया जाता है कि ऐसे बोलना है, वैसे करना है. ससुरालवालों से ऊंची सुर में बात नहीं करना, ऐसे पेश आना. पर लड़कों को हम कभी ट्रेन नहीं करते हैं. इसलिए मुझे शो कि ये बात बहुत अच्छी लगी कि इसका कंटेंट बहुत अच्छा है. और ऐसी बातें हम सभी को सिखाई जाती हैं. सबको कहां आईपीएस ऑफिसर बनने की ट्रेनिंग मिलती है, सबको अच्छी बहू बनना सिखाया जाता है. हम जैसे बड़े होते हैं मम्मियों को ये रहता है कि कैसे उठ रही है-बैठ रही है, कैसे बात करती है. मतलब उनको यही रहता है कि दूसरे घर जाएगी, कैसे पेश आएगी. हर कोई अपनी बेटी को ट्रेन करना चाहता है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कैसे चुनी एक्टिंग की राह

दीपिका ने बताया कि कैसे उन्होंने दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय किया. कैसे अपने पेरेंट्स को एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मनाया? एक्ट्रेस बोलीं- मेरी एक पूरी जर्नी रही है, ऐसे एकदम से कुछ नहीं किया. मैं शुरू से थियेटर करती थी, नोएडा-दिल्ली के कई स्टूडियोज में छोटे छोटे प्रोग्राम किए हैं. तो सबको ये पता था कि मेरा रुझान एक्टिंग की तरफ है. वो मुझे रोकते जरूर थे, लेकिन मना नहीं करते थे. उनका मानना था कि ऐसी चीज क्यों कर रही है जिसके सक्सेस रेट कम हैं. मैं पढ़ने में ठीक हूं, मुझे नौकरी आसानी से मिल जाएगी. मैं MBA कर रही थी, मुझे नौकरी आसानी से मिल जाएगी. तो उन्हें लगता था जब सब कुछ अच्छे से हो रहा है तो एक्टिंग क्यों. उन्हें ये पता था कि कुछ बड़ा जरूर करेगी. हालांकि उनको समझ आ गया था कि मैं ढीठ हो चुकी हूं. काम आ रहा है तो करूंगी ही. उनको मुझे ज्यादा कुछ कहना नहीं पड़ा था. वो मुझे ज्यादा नहीं रोकते थे, उनको बस डर था कि उनकी बेटी कहीं फंस ना जाए. मैं बहुत ज्यादा ऑब्सेस्ड नहीं हूं ये उन्हें पता था. वो जानते हैं कि मैं जो करूंगी सोच समझ कर करूंगी. उन्हें पता है कि मैं गिने चुने लोगों से ही मिलती हूं. कुछ नहीं मिला तो कभी सुसाइड जैसा नहीं सोचूंगी. कुछ नहीं मिला तो जॉब कर लूंगी. ये मेरी हॉबी है. 

Advertisement

ट्रोलिंग से लगता है बुरा

दीपिका ने सोशल मीडिया और ट्रोलिंग को लेकर कहा कि कभी कभी मुझे पता होता है कि इस वीडियो पर मैं बहुत ट्रोल होने वाली हूं. लेकिन ये जरूरी तो नहीं ना कि आप परफेक्ट हो हर तरह से. और मुझे लगता है गलतियों से भरा वीडियो ज्यादा एंटरटेनिंग होता है. मैं कभी कभी जानते समझते हुए भी ये उन वीडियोज को अपलोड कर देती हूं क्योंकि ये औरतों के लिए होता जिन्होंने कभी डांस नहीं किया, जिन्हें लगता है वो नहीं कर सकती हैं. पर इस वजह से मेरे ये वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचते हैं. इस वीडियोज पर कमेंट और लाइक्स भी ज्यादा आते हैं. व्हाट्सएप पर लोग एक दूसरे को वो वीडियोज शेयर करते हैं, बोलते हैं कि अरे देखो कितनी बड़ी एक्ट्रेस है और डांस करना नहीं आता. मेरे कॉमेडी वाले वीडियोज को भी शेयर कर कहते हैं देखो कैसे कर रही है. लेकिन मैं फिर भी पोस्ट करती हूं, क्योंकि मुझे लगता है आपकी कमी ही आपको ज्यादा बेहतर और बात करने लायक बनाती है. बुरा तो हर किसी को लगता है, लेकिन मैं ज्यादा सीरियसली नहीं लेती हूं, मजे से करती हूं. एंजॉय करती हूं, क्या फर्क पड़ता है कौन क्या कहता है. 

Advertisement

फिल्मों में नहीं बनीं बात

दीपिका ने बताया कि उनके पास ऑफर्स की कभी कोई कमी नहीं रही है. लेकिन हर बार किसी ना किसी वजह से बस बात नहीं बन पाई. एक्ट्रेस ने कहा- मैंने ब्रेक तो कोई लिया ही नहीं. मैं काम कर रही थी. मैंने बीच में फिल्म की, इसके बाद मेरे पास कई ऑफर्स आए, लेकिन कुछ टाइमिंग का इशू हो गया था. मैं डांस सीख रही थी, पढ़ाई कर रही थी. मेरे लिए टीवी, वेब सीरीज, फिल्म सब बराबर हैं. मैंने जब सीरियल किया तब भी मुझे फिल्म के ऑफर मिले, जब मैं फिल्म कर रही थी मुझे ओटीटी के ऑफर मिले. तो मेरे लिए ये कुछ अलग नहीं है. लेकिन उन सब में से मुझे मंगल लक्ष्मी वाला रोल ज्यादा बेहतर लगा. 

रोहित से हुआ प्यार-कैसे हुई शादी

दीपिका ने कहा- मेरी छोटी सिस्टर की शादी मुझसे पहले हुई है, तो मेरी शादी करवाने में बड़ा हाथ मेरे ब्रदर-इन-लॉ का है. वो पहले रोहित से मिले थे. रोहित से उन लोगों ने बात की, सब अच्छा लगा. रोहित बहुत सभ्य हैं, बहुत अच्छे इंसान हैं. हर किसी की इज्जत करते हैं. मेरे पापा-मम्मी की भी बहुत इज्जत करते हैं. कम बोलते हैं-डिसिप्लिन्ड हैं. हमारे बीच बस दिक्कत कास्ट की थी. क्योंकि वो गोयल हैं और हम राजपूत. मेरे पेरेंट्स को बस इस बात से प्रॉब्लम थी, लेकिन फिर वो भी मान गए थे. उनको ये लगा था कि हम साथ में काम करते हैं तो शादी जल्दी कर रहे हैं. साथ में रहकर सब अच्छा ही लगता है, एक बार थोड़ा दूर रहकर भी देखो, तो समझ आएगा. लेकिन हम लोगों ने मना ही लिया था. 

Advertisement

रोहित और मेरे बीच लेकिन ये बात हुई थी कि मुझे यूरोप घूमना था. मैंने रोहित से कहा था कि यूरोप घूमने चलो, तो वो मना कर गए. बोले कि मैं तुम्हारे शो का डायरेक्टर हूं तो नहीं जा सकता. लोग गलत समझेंगे, ऐसे नहीं हो सकता. पता लगेगा कि मैं हीरोइन के साथ घूमुंगा तो अफेयर पता लगेगा. मुझे ये अच्छा नहीं लगता. अगर हम लोग शादी कर लेते हैं फिर घूमते हैं तो बात अलग हो जाती है. शादी को बहुत रिस्पेक्ट से देखा जाता है. और शो की इज्जत खराब हो किसी भी तरह से ये मैं नहीं चाहता. तो मैंने कहा कि फिर ठीक है शादी कर लेते हैं. तो मैंने अपनी मम्मा को भी यही कहा था कि मुझे यूरोप घूमना है तो मैं शादी कर रही हूं फटाफट से. मैं ऐसे नहीं जा सकती थी, घूमना मुझे रोहित के साथ ही था. मुझे उनसे उनकी सभ्यता देखकर ही प्यार हुआ था.   

पति-बेटे के साथ दीपिका

पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुजरीं दीपिका

दीपिका सिंह एक बेटे की मां हैं. उन्होंने 2017 में बेटे सोहम को जन्म दिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें डिप्रेशन या पोस्ट पार्टम जैसा तो नहीं लेकिन वो उस वक्त तनाव में जरूर आ गई थीं, जब जन्म के दो दिन बाद उनका बेटा बीमार हो गया था. दीपिका बोलीं- हालांकि इस बात को काफी वक्त हो गया है. मैंने भी हार्ड टाइम्स देखे हैं. सबकी लाइफ में उतार-चढ़ाव आते हैं. मैं सच कहूं तो ऐसा कोई नहीं है, जिन्हें ऐसी कोई चीज कभी फील ना हुई हो. हर एक औरत जब मां बनती है तो एक दर्द से गुजरती है. मैं भी बहुत सारे स्टेज से गुजरी हूं. मैंने भी पोस्ट-पार्टम देखा है. क्योंकि मेरा बेटा जन्म के दो दिन बाद ही बीमार पड़ गया था. लेकिन मैं बहुत जल्दी उससे उबर गई थी. क्योंकि मैं योगा करती थी, अच्छी डाइट लेती थी. मेरे पास पूरा फैमिली सपोर्ट था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement