टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह यानि सबकी चहेती संध्या बींदणी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे बीच किनारे मोहब्बतें फिल्म के टाइटल सॉन्ग की धुन पर क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- '' मुझे समंदर की हवा के बीच डांस करना बहुत पसंद है.'' फैंस दीपिका के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
इस एक्ट्रेस ने खुद को बताया श्रीदेवी की हमशक्ल, दिया सफलता का क्रेडिट
बता दें, दीपिका ने 10 मई को भी बीच पर डांस प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसमें भी वे बीच किनारे समंदर की हवाओं को महसूस करते हुए क्लासिकल डांस करती नजर आई थीं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था ''बिना ये जाने डांस रिहर्सल कर रही हूं कि आसमान बेहद खूबसूरत लग रहा है.''
दीपिका सिंह स्टार प्लस के पॉपुलर शो दिया और बाती से पॉपुलर हुई थीं. 5 साल तक चले इस शो को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था. संध्या बींदणी के रोल से उन्हें घर-घर में पहचान मिली.
प्रेग्नेंसी के बाद TV पर हुई एक्ट्रेस की वापसी, वर्कआउट में भी बेटा ले जाती हैं साथ
2014 में उन्होंने इसी शो के डायरेक्टर दीपक गोयल से शादी कर ली थी. 2017 में दोनों के एक बेटा हुआ. शादी के बाद वे गैप पर हैं और किसी नए शो में नजर नहीं आई हैं.