इन दिनों हर किसी पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा का फीवर चढ़ा हुआ है. जिसे देखो वो इंस्टाग्राम पर पुष्पा के गानों पर रील्स बना रहा है. ऐसा लग रहा जैसे मानों इंस्टाग्राम पर फिल्म के गानों पर बन रहे रील्स की बाढ़ सी आ गई है. सब रील बनाने रहे थे, तो भला जन्नत जुबैर कैसे पीछे रहती हैं. उन्होंने भी मौके पर चौका मारते हुए वीडियो बना डाला.
साड़ी पहन कर किया डांस
जन्नत जुबैर एक एक्ट्रेस होने-होने के साथ सोशल मीडिया इंफ्यूलेंसर भी हैं. जन्नत जुबैर के इंस्टाग्राम पर 39 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी उम्र को देखते हुए फॉलोअर्स की ये संख्या बहुत ज्यादा है. जन्नत इंस्टाग्राम पर फैंस के लिये जिंदगी की हर एक छोटी-बड़ी चीज शेयर करती हैं. फिर चाहे वो तस्वीर हो या कोई वीडियो.
लंबे इंतजार के बाद Tejasswi Prakash के पेरेंट्स से मिले Karan Kundrra, देखिये कैसा था वो खास लम्हा
पुष्पा फिल्म के गानों का क्रेज देखते हुए जन्नत ने भी एक क्रेजी वीडियो बनाया है. कमाल की बात ये है कि जन्नत साड़ी पहन कर 'सामी सामी' गाने पर कमर मटकाते दिखीं. हुस्न के जलवे दिखाते हुए जन्नत ने 'सामी सामी' गाने पर इतना झक्कास वीडियो बनाया है, जिसे एक बार नहीं बार-बार देखने का मन करेगा. एक शब्द में बोलें, तो एकदम किलर वीडियो.
BB15 Weekend Ka Vaar: Salman Khan पर चढ़ा पंजाबी फीवर, Mika Singh संग किया भांगड़ा-बजाया ढोल
फुलवा सीरियल से मिली लोकप्रियता
जन्नत जुबैर काफी उम्र से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. टीवी सीरियल फुलवा से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया. इसके बाद फिर कभी रुकने का नाम लिया. टेलीविजन शोज के साथ जन्नत फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. यही नहीं, जन्नत अपने हिट म्यूजिक वीडियोज के लिये भी जानी जाती हैं. इंस्टा रील्स से पहले जन्नत ने टिक टॉक पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग जुटा ली थी.
वीडियो में जिस तरह जन्नत ने साड़ी पहन कर डांस किया. वो वाकई एक चैलेंजिंग काम था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया.