scorecardresearch
 

जेनिफर विंगेट का बर्थडे सेलिब्रेशन, जानें सबसे पहले किसे खिलाया केक?

एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अपना 33 वांजन्मदिन मना रही हैं. उनके केक कटिंग वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
X
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट

Advertisement

कलर्स के टीवी शो 'बेपनाह' की एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट आज (30 मई) अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे को उनके परिवारवालों और दोस्तों ने मिलकर खास बनाया. जेनिफर के केक कटिंग वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे हैं.

बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का फ्लोवर प्रिंटेड मैक्सी गाउन पहना था. इस आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बर्थडे पार्टी में उनका डॉगी ब्रीजर भी शामिल हुआ. एक्ट्रेस के केक कटिंग वीडियो में डॉगी को जेनिफर के साथ में देखा जा सकता है.

happy birthday 😍😍🤗😘 @jenniferwinget1 #jenniferwinget #beyhadh #Bepannaah

A post shared by Jennifer Winget❤️Kushal Tandon (@beyhadh.bepannaah) on

happy birthday 😍😍🤗😘 @jenniferwinget1 #jenniferwinget #beyhadh #Bepannaah

A post shared by Jennifer Winget❤️Kushal Tandon (@beyhadh.bepannaah) on

Advertisement

happy birthday 😍😍🤗😘 @jenniferwinget1 #jenniferwinget #beyhadh #Bepannaah

A post shared by Jennifer Winget❤️Kushal Tandon (@beyhadh.bepannaah) on

happy birthday 😍😍🤗😘 @jenniferwinget1 #jenniferwinget #beyhadh #Bepannaah

A post shared by Jennifer Winget❤️Kushal Tandon (@beyhadh.bepannaah) on

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट फिर लेंगी सात फेरे?

जेनिफर ने केक काटने के बाद सबसे पहले डॉगी को खिलाया. वे बड़े चाव से केक खाते हुए नजर आया. बता दें, जेनिफर टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से हैं. इंडस्ट्री में कई सेलेब्स ऐसे हैं जो खुद जेनिफर के फैन हैं. टीवी शो 'बेपनाह' में उनके साथ काम कर चुके एक्टर कुशाल टंडन ने उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी है.

Happy bday to this lady called @jenniferwinget1 but for me she is my maya , my enemy, my friend , my family , my costar ,Lille bizarre but a sorted soul.... stay blessed you gods child 🌟❤️🤗

A post shared by Kushal Tandon (@therealkushaltandon) on

जेनिफर 2012 में दुनिया की 21वीं सेक्स‍िएस्ट एशियन वुमन चुनी गई थीं. इस्टर्न आई न्यूजपेपर ने उन्हें 50 सेक्स‍िएस्ट एशियन वुमन में शामिल किया था.

प्रीति जिंटा के गाने पर 'बेपनाह' की जोया का डांस, Video वायरल

Advertisement

जेनिफर इन दिनों अपनी रील शादी की खबरों के चलते चर्चा में हैं. दरअसल, उनके शो 'बेपनाह' के सेट से शादी की तस्वीरें सामने आई हैं. शो में उनकी और आदित्य की शादी होने वाली है.

Advertisement
Advertisement