scorecardresearch
 

'चंद्रमुखी चौटाला' की हो रही है शादी, जानें तारीख

चंद्रमुखी चौटाला के नाम से मशहूर टीवी एक्ट्रेस कविता कौशि‍क जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं. कविता अपने दोस्त रोनित बिस्वास के साथ इस अनूठे अंदाज में शादी करने वाली हैं...

Advertisement
X
कविता कौशि‍क और रोनित बिस्वास
कविता कौशि‍क और रोनित बिस्वास

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशि‍क यानि कि सब टीवी के जाने माने शो FIR की कड़क पुलिस ऑफिसर चंद्रमुखी चौटाला जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

नवाब शाह से ब्रेकअप के बाद इन्हें डेट कर रहीं हैं कविता!

Advertisement

कविता कौशिक ने हाल ही में अपने बेस्ट फ्रेंड रोनित बिस्वास के साथ शादी करने का फैसला किया है. खबरों की मानें तो दोनों जनवरी के अंत तक शादी के बंधन तक बंध जाएंगे.

Just as long as u stand by me ! Samjha thithur !! 😘

A photo posted by Kavita Kaushik (@ikavitakaushik) on

रिपोर्ट्स की मानें तो शादी 27 जनवरी को केदारनाथ मंदिर में होगी. कविता के इतनी जल्दी शादी करने के पीछे उनकी प्रेग्नेंसी बताई जा रही थी, लेकिन उन्होंने सभी खबरों को सिरे से नकार दिया है. कविता ने कहा कि शादी का सही समय यही है. उन्होंने आगे कहा कि शादी का फैसला कुछ ही दिन पहले लिया गया है.

हो जाइए तैयार क्योंकि आ रही है 'भानुमति ऑन ड्यूटी'

And I miss u like the deserts miss the rain , like a nagging knee pain , like all lost n no gain , like a spider less Mary Jane, like Dharam paaji's directionless burning train ,like this poetry going insane !! And I miss uuuuu Babe !! 😭

A photo posted by Kavita Kaushik (@ikavitakaushik) on

Advertisement

कविता के बॉयफ्रेंड रोनित बिस्वास एक ब्रांड डायरेक्टर है. बीते साल कविता का उनके एक्स बॉय-फ्रेंड नवाब से ब्रेकअप हुआ है. इस पांच साल के लंबे रिश्ते को दोनों शादी के बंधन में बांधना चाहते थे लेकिन कविता के परिवार वाले इसके सख्त खिलाफ थे जिस वजह से दोनों ने ब्रेकअप कर लिया.

कविता कौशिक छोड़ रही हैं 'डॉक्टर भानुमति ऑन ड्यूटी'

कविता अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और रोनित की तस्वीरों को शेयर करती रहतीं हैं.

I don't know if staying hungry n thirsty will add years to my man's life or not but the joy I felt today wearing my traditional finest, solah sringaar , my mother teaching me the beautiful rituals and in company of my girls playing fun games while waiting for the moon and consoling each other saying "bass Aur duss minute " got me closer to character building , valuing bonds and mastering the art of patience. Happy karwa chauth all you women in love and the men who value and support their women . Thank you @ronnit0507 for making me a complete woman today and for staying hungry n thirsty all day with me. Tonight was way more awesome than a crazy night of clubbing ! Baby Teri wajah se hi "lagne lagi hu mai Haseen ... Afreen Afreen ... Afreen ".

A photo posted by Kavita Kaushik (@ikavitakaushik) on

Advertisement
Advertisement