सीरियल गुम है किसी के प्यार में नजर आने वालीं टीवी एक्ट्रेस किशोरी शहाणे पिछले 35 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हुई हैं. किशोरी शहाणे अपने काम से खुश हैं, लेकिन उन्हें एक बात से शिकायत है और वो ये है कि आजकल के नामी सेलेब्स नए टैलेंट को चांस नहीं देते हैं. रोनित रॉय, बाबा सहगल और अली असगर का नाम लेते हुए किशोरी शहाणे ने कहा, 'बीते दिनों में मेरे पति (फिल्म डायरेक्टर) दीपक बलराज ने कई नए लोगों को ब्रेक दिया था. इसमें एक्टर्स के साथ सिंगर्स भी शामिल थे. हमने लोगों को प्लेटफॉर्म दिया था. लेकिन अब बॉलीवुड में करियर बनाना बहुत मुश्किल हो गया है.'
बेटे को काम ना मिलने से परेशान किशोरी
किशोरी शहाणे की दिक्कत ये है कि उनके बेटे बॉबी विज को फिल्मों में ब्रेक नहीं मिल रहा है. 25 साल के बॉबी विज फिल्मों में किस्मत आजमाने की कोशिश कर रहे हैं. किशोरी का कहना है कि बॉबी ब्रेक पाने के लायक हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा बेटा छोटी उम्र से थिएटर करता आ रहा है. हमें लगता है कि बॉबी को पहचान मिलनी चाहिए और अच्छा ब्रेक भी उसे दिया जाना चाहिए. अगर हमने दशकों का समय इंडस्ट्री को दिया है तो कम से कम मेरे बेटे को भी प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए.'
India's Got Talent के मंच पर कंटेस्टेंट्स ने बनाया World Record, देखकर दंग रह गईं Shilpa-Madhuri
इसके साथ ही किशोरी शहाणे ने कहा कि उन्हें नेपोटिज्म शब्द समझ नहीं आता है. किशोरी आगे कहती हैं, 'हमें उसके टैलेंट पर विश्वास है. वह ऑल राउंडर है. जिससे भी वो बात करता है उसे दिलचस्प लगता है. वह घंटों तक उससे बात करते हैं, लेकिन कहीं ना कहीं बात रुक जाती है. टैलेंट पर दो, लेकिन चांस तो दो.'
बिकिनी में Disha Patani का चार्मिंग लुक, किलर एक्सप्रेशंस पर फिदा हुए फैंस
बेटे को बड़े स्टार्स से मिलवा नहीं पा रहीं
किशोरी शहाणे के अच्छे कॉन्टैक्ट्स होने के बावजूद वह अपने बेटे को बड़े स्टार्स से मिलवा नहीं पाई हैं. उन्होंने इस बारे में बताया, 'मैं अभी बॉबी को किसी के पास लेकर नहीं गई हूं. लेकिन मैं जल्द ही उसे सबसे मिलवाउंगी. मुझे किसी से शिकायत नहीं है. लेकिन हां मुझे थोड़ी सी नाराजगी जरूर है. इस इंडस्ट्री के बच्चे हैं, तो वो आने चाहिए.'