टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल निकितिन धीर और कृतिका सेंगर के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं. निकितिन और कृतिका पेरेंट्स बनने वाले हैं. एक्ट्रेस कृतिका सेंगर प्रेग्नेंट हैं. वे अगले साल अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
मां बनने वाली हैं कृतिका सेंगर, शेयर की फोटो
कृतिका सेंगर ने शुक्रवार को पति निकितन धीर संग अपनी फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. फोटो में कृतिका अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. वे और उनके पति निकितिन धीर एक दूसरे से गले लगकर खड़े हैं. पेरेंट्स बनने की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ नजर आती है. कृतिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो दिख रहा है.
Aryan की सुरक्षा को लेकर Shah Rukh Khan का अहम फैसला, अपने बॉडीगार्ड को सौंपी बेटे की जिम्मेदारी!
कृतिका सेंगर ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- धीर जूनियर 2022 में आने वाला है. गुडन्यूज सामने आने के बाद से फैंस और सेलेब्स कपल को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. अनीता राज, मनीष रायसिंघन, स्मृति खन्ना, अंकिता लोखंडे, अक्षरा सिंह, ऋचा शर्मा, निधि उत्तम, किश्वर मर्चेंट, नमन शॉ ने कपल को मुकारकबाद दी है. पेरेंट्स बनने को लेकर कपल बेहद एक्साइटेड है.
दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो, कृतिका सेंगर को टीवी पर पिछली बार छोटी सरदारनी में देखा गया था. कृतिका टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. वे कसौटी जिंदगी की, झांसी की रानी, पुनर्विवाह, सर्विस वाली बहू, कसम तेरे प्यार की जैसे शोज का हिस्सा रही हैं. वहीं निकितन अपकमिंग फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रूथ में नजर आएंगे. वे अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में भी दिखे थे.