टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस मुस्कान मिहानी की पर्सनल लाइफ में परेशानियां चल रही है. इस स्टार ने 2013 में तुषाल शोभानी से शादी की थी. खबरों की मानें तो अब ये दोनों अलग हो गए हैं और जल्द ही तलाक भी ले सकते हैं.
वेबसाइटट स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक मुस्कान ने कुछ दिन पहले अपने पति का घर छोड़ दिया है. वह अब अपनी 20 महीने की बेटी मन्नत के साथ रह रही हैं.
एक सूत्र के मुताबिक मुस्कान का पति का बर्ताव उसके साथ नहीं था. वह बुरे तरीके से उससे बात करता है और वह उसे कहता था कि तेरी औकात क्या है, तू सिर्फ एक टीवी एक्ट्रेस है. वापस चली जा. उसके पति ने मुस्कान के साथ धक्का-मुक्की भी की है.
आपको बता दें कि तुषाल को उनके व्यवहार के लिए एक बार लीगल नोटिस भी भेजा जा चुका है लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया था. मुस्कान ने हाल ही में टीवी शो 'दिल देके देखो' से सीरियलों में वापसी की थी. 'दिल मिल गए' और 'जुगनी चली जलंधर' जैसे सीरियलों में भी मुस्कान काम कर चुकी हैं.