टीवी शो कयामत से छोटे पर्दे पर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस पंछी बोरा के घर नन्हीं राजकुमारी ने जन्म लिया है. उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, हमारी प्यारी बेटी, मिस रियाना पतंगिया, अभी से डैडी की लाडली है और मम्मी के दिलों की धड़कन. सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया.
पर्दे पर रोमांस किया, लेकिन बहन जैसी थीं श्रीदेवी- कमल हासन
पंछी ने वुमंस डे के दिन भी बेटी की तस्वीर शेयर की, साथ ही एक बड़ा मैसेज भी दिया. उन्होंने लिखा, 48 घंटे लेबर पेन से लड़कर उन्होंने इस नन्हीं सी जान को पाया है. मैं और मेरी बेटी दोनों फाइटर्स हैं. हैप्पी वुमंस डे.
शम्मी आंटी की प्रेयर मीट में सास संग पहुंचीं ऐश्वर्या, देखें PHOTOS
वे कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. आखिरी बार उन्हें सीरियल गंगा में जाह्नवी के रोल में देखा गया था. उन्होंने साल 2017 में जयदीप से शादी की थी. दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की थी. इस खुशखबरी के बारे में लोगों को 1 महीने बाद पता चला था.