scorecardresearch
 

एकता कपूर के शो की ये एक्ट्रेस बनीं मां, शेयर की बेटी की तस्वीर

टीवी शो कयामत से छोटे पर्दे पर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस पंछी बोरा के घर नन्हीं राजकुमारी ने जन्म लिया है. उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है.

Advertisement
X
पंछी बोरा अपनी बेटी के साथ
पंछी बोरा अपनी बेटी के साथ

Advertisement

टीवी शो कयामत से छोटे पर्दे पर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस पंछी बोरा के घर नन्हीं राजकुमारी ने जन्म लिया है. उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है.

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, हमारी प्यारी बेटी, मिस रियाना पतंगिया, अभी से डैडी की लाडली है और मम्मी के दिलों की धड़कन. सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया. 

पर्दे पर रोमांस किया, लेकिन बहन जैसी थीं श्रीदेवी- कमल हासन

48 hours long Labour plus fighting pupps allergy at its worst hmmm we are fighters me and my lil girl!! Happy women’s day to all strong women. Cheers!! 🥂

A post shared by Panchi Bora (@panchi_bora) on

पंछी ने वुमंस डे के दिन भी बेटी की तस्वीर शेयर की, साथ ही एक बड़ा मैसेज भी दिया. उन्होंने लिखा, 48 घंटे लेबर पेन से लड़कर उन्होंने इस नन्हीं सी जान को पाया है. मैं और मेरी बेटी दोनों फाइटर्स हैं. हैप्पी वुमंस डे. 

Advertisement

शम्मी आंटी की प्रेयर मीट में सास संग पहुंचीं ऐश्वर्या, देखें PHOTOS

Our lil daughter “miss Riyanna Patangia” already daddy’s girl n mommy’s heartbeat 💗 thank you for your prayers!! #blessed🙏

A post shared by Panchi Bora (@panchi_bora) on

वे कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. आखिरी बार उन्हें सीरियल गंगा में जाह्नवी के रोल में देखा गया था. उन्होंने साल 2017 में जयदीप से शादी की थी. दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की थी. इस खुशखबरी के बारे में लोगों को 1 महीने बाद पता चला था.

Advertisement
Advertisement