scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 के लिए 'शादी मुबारक' फेम एक्ट्रेस रति पांडे को किया गया अप्रोच? ऐसी है चर्चा

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रति को इससे पहले भी कई बार बिग बॉस में शामिल होने के लिए अप्रोच किया जा चुका है. हालांकि, इस बार रति शो में जाने को लेकर क्या फैसला लेंगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. एक्ट्रेस की तरफ से भी अभी कोई कंफर्मेशन नहीं दी गई है.

Advertisement
X
रति पांडे
रति पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रति पांडे के बीबी 15 में शामिल होने की चर्चा है
  • रति पांडे को शो के लिए अप्रोच किया गया है!
  • बिग बॉस 15 जल्द ऑन एयर होगा

टीवी का मचअवेटेड कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 जल्द ही 2 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है. शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. हर दिन नए-नए सेलेब्स की शो में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच अब एक नई टीवी एक्ट्रेस के बिग बॉस 15 में शामिल होने की चर्चा है. 

Advertisement

बिग बॉस 15 के लिए किया गया इस टीवी एक्ट्रेस को अप्रोच?
स्पॉटबॉय में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेमस टीवी एक्ट्रेस रति पांडे बिग बॉस 15 में शामिल होकर रियलिटी शो की दुनिया नें कदम रख सकती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, रति पांडे को बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया है. 

रति को पहले भी ऑफर हो चुका है बिग बॉस!
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रति को इससे पहले भी कई बार बिग बॉस में शामिल होने के लिए अप्रोच किया जा चुका है. हालांकि, इस बार रति शो में जाने को लेकर क्या फैसला लेंगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. एक्ट्रेस की तरफ से भी अभी कोई कंफर्मेशन नहीं दी गई है.

KBC 13: कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के सूट की पॉकेट को बताया 'बड़ा बेकार', एक्टर ने दिया ये जवाब 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rati Pandey (@ratipandey)

Bigg Boss 15 में दिव्या अग्रवाल नहीं, BB OTT के इस कंटेस्टेंट की होगी प्रतीक संग एंट्री! 

बता दें कि रति को मिले जब हम तुम सीरियल से पॉपुलैरिटी मिली थी. आखिरी बार एक्ट्रेस को शादी मुबारक में देखा गया था. अब ये देखने वाली बात होगी कि रति बिग बॉस 15 में शामिल होती हैं या नहीं. 

इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस 15
टीवी का मचअवेटेड शो बिग बॉस 15 जल्द ही 2 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले एपिसोड के लिए सलमान खान 1 अक्टूबर को शो की शूटिंग करेंगे. इस साल शो की थीम जंगल पर बेस्ड होगी. बिग बॉस के मुख्य घर में एंट्री पाने के लिए कंटेस्टेंट्स को कई चुनौतियों का सामना करना होगा. शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है. अब देखना होगा कि शो ऑन एयर होने के बाद कितना धमाल मचाता है. 

 

Advertisement
Advertisement