scorecardresearch
 

लॉस एंजेलिस की आग से बाल-बाल बचीं रूपल त्यागी, बोलीं, 'सब कुछ जल गया... नजारा देख दहला दिल'

रूपल त्यागी ने कहा कि घर वापस जाने से पहले, वो उसी सड़क पर गाड़ी चलाकर हॉलीवुड साइन देखने गई थीं. आग की वजह से उस इलाके को भारी नुकसान हुआ. रूपल ने कहा कि अब उनकी यादों का एक अलग मतलब होगा.

Advertisement
X
रूपल त्यागी
रूपल त्यागी

टीवी एक्ट्रेस रूपल त्यागी लॉस एंजेलिस की आग से बाल बाल बची हैं. एक्ट्रेस दो महीने के ब्रेक पर गई हुई थीं, वो वहां पढ़ाई भी कर रही थीं, लेकिन वापस लौटते हुए, वहां मचे हाहाकार को देख वो अपनी सारी अच्छी यादें भूल गईं. 

Advertisement

रूपल ने बताया कि कैसे उन्होंने घर वापस आते समय आसमान में धुआं देखा, लेकिन जब तक वो उतर नहीं गईं, तब तक उन्हें इसकी ग्रैविटी का एहसास नहीं हुआ. इंडिया टुडे डिजिटल से बात करते हुए, रूपल ने बताया कि वो कुछ दिन पहले उन जगहों पर थीं और उनके लिए उस शहर को पूरी तरह से राख में बदलते देखना दिल दहला देने वाला था.

नजारा देख सहमीं रूपल

रूपल बोलीं- ड्राय मौसम की स्थिति को देखते हुए जंगल में आग लगना उनके लिए कॉमन बात है, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि ये इतनी भयंकर होगी. मुझे याद है कि मैंने अपनी फ्लाइट से धुआं निकलते देखा था और सोच रही थी कि क्या हो रहा है. जब तक मैं मुंबई पहुंची, मुझे पता चला कि आग कैसे फैल गई और सब कुछ जल गया. वो नजारा देखना दिल दहला देने वाला है. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने कहा कि घर वापस जाने से पहले, वो उसी सड़क पर गाड़ी चलाकर हॉलीवुड साइन देखने गई थीं. आग की वजह से उस इलाके को भारी नुकसान हुआ. रूपल ने कहा कि अब उनकी यादों का एक अलग मतलब होगा.

रूपल बोलीं- मैं लॉस एंजेलिस में बिताए अपने शानदार समय को याद करने के लिए कुछ सिंबल्स वापस लाई थी. लेकिन अब, जब भी मैं इसे देखती हूं, तो मुझे दर्द का एहसास होता है. सौभाग्य से मेरे सभी दोस्त सेफ एरिया में हैं, लेकिन फिर भी मुझे उनकी फिक्र होती है. जबकि मैं वक्त पर वहां से निकल जाने के लिए धन्य महसूस करती हूं. इस मुश्किल घड़ी में अपने दोस्तों के साथ न होने का मुझे दुख भी है. प्रकृति के प्रकोप को देखना इतना परेशान करने वाला है कि मैं पूरी तरह से हिल गई हूं.

जिंदगी का कोई भरोसा नहीं

रूपल ने आगे कहा कि ऐसी घटनाएं हमें ये भी याद दिलाती हैं कि हमारा जीवन कितना अनप्रेडिक्टेबल है. रूपल बोलीं- सोचिए कि एक खुशहाल शहर एक दिन में जलकर राख हो जाए, ये विश्वास करने लायक नहीं है. लाइफ सच में समझ से बहुत परे है, और मुझे लगता है कि ये हर एक दिन को पूरी तरह से जीने की सोच को और मजबूत करता है. हम कभी नहीं जानते कि अगले दिन क्या होने वाला है. मैं सच में उम्मीद करती हूं कि जो लोग पीड़ित हुए हैं, वो जल्द ही अपना जीवन फिर से संवारने में कामयाब होंगे.

Advertisement

रूपल सपने सुहाने लड़कपन सीरियल से चर्चा में आई थीं. वो बिग बॉस और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement