scorecardresearch
 

11 फ्लॉप शोज के बाद बनी हीरोइन, ब्रेकअप की वजह से छोड़े बड़े ऑफर, कैसे शिव भक्ति ने बदली जिंदगी?

रूपल त्यागी ने करीब 11 शोज किए. इनमें से कुछ टेलीकास्ट भी नहीं हुए. फिर सालों बाद रूपल को मिला पहला सक्सेसफुल शो. ये सीरियल था सपने सुहाने लड़कपन के. ये नंबर 1 शो था. इसमें रूपल लीड हीरोइन थीं. शो की सक्सेस से रूपल स्टार बन गई थीं. करियर के पीक पर रूपल का हार्टब्रेक हुआ.

Advertisement
X
रूपल त्यागी
रूपल त्यागी

टीवी शो 'सपने सुहाने लड़कपन के' फेम रूपल त्यागी तो याद ही होगी? वही जिन्होंने गुंजन का रोल प्ले किया था. चुलबुली, बबली और डिंपल स्माइल वाली हीरोइन, जिसने अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लिया था. एक वक्त बहुत ज्यादा फेम पाने वाली गुंजन आज कहीं गायब हैं. 'सपने सुहाने लड़कपन के' खत्म होने के बाद वे कई शोज में दिखीं, लेकिन करियर की बुलंदियों की नहीं छू सकीं. 

Advertisement

एक टॉक शो में रूपल ने अपनी स्ट्रगल स्टोरी शेयर की. उन्होंने बताया कैसे 11 फ्लॉप शोज के बाद उन्हें सक्सेस मिली. कैसे ब्रेकअप ने उनकी लाइफ में यू-टर्न लिया. पर्सनली और प्रोफेशनली टेंशन में चल रही रूपल की जिंदगी में तब शिवा की एंट्री हुई. इसके बाद से जिंदगी देखने का एक्ट्रेस का नजरिया ही बदल गया. 

16 साल में शुरू किया करियर

एक्ट्रेस ने बताया 16 साल की उम्र में वे बैंगलोर से मुंबई चली आई थीं. तब कई लोगों ने सवाल पूछे थे कि कैसे उनके पेरेंट्स ने इतनी छोटी लड़की को दूसरे शहर में भेज दिया. यहां रूपल ने बताया क्योंकि उनके पेरेंट्स के सपने अधूरे रह गए थे. लाइफ में वो जो करना चाहते थे कर नहीं पाए थे. इसलिए उन्होंने बेटी को सपनों की उड़ान भरने दी. रूपल जब मुंबई गई तो उन्हें एक कोरियोग्राफर मिला. जिसने एक्ट्रेस को कहा कि वे उन्हें बॉलीवुड में असिस्ट करें. रूपल को यहां पर पहला ब्रेक मिला. चुप चुपके उनकी पहली फिल्म थी. वे सेट पर बड़े बड़े एक्टर्स को डांस सिखा रही थीं. उन्होंने विद्या बालन, करीना कपूर, नेहा धूपिया को डांस सिखाया. 2 साल तक रूपल ने ये काम किया. फिर उन्हें लगा कि वे पर्दे के पीछे नहीं बल्कि आगे काम करना चाहती हैं.

Advertisement

ऐसे शुरू हुई एक्टिंग जर्नी

यहीं से रूपल का स्ट्रगल शुरू हुआ. उन्होंने पहले फिल्मों में ट्राई किया. लेकिन बात नहीं बनीं तो टीवी शोज के लिए ऑडिशन देना शुरू किया. कई शो पर काम किए, कुछ तो ऑनएयर भी नहीं हुए. रूपल ने करीब 11 शोज किए. इनमें से कुछ टेलीकास्ट भी नहीं हुए. फिर सालों बाद रूपल को मिला पहला सक्सेसफुल शो. ये सीरियल था सपने सुहाने लड़कपन के. ये नंबर 1 शो था. इसमें रूपल लीड हीरोइन थीं. शो की सक्सेस से रूपल स्टार बन गई थीं. करियर के पीक पर रूपल का हार्टब्रेक हुआ.

ब्रेकअप ने बदली जिंदगी

एक्ट्रेस ने बताया कि अचानक वो जिसके प्यार में थीं उसने धोखा दिया. इधर दोनों का ब्रेकअप हुआ, उधर खबरें छपने लगीं. कई गलत अफवाहें सामने आईं. एक्ट्रेस इससे काफी परेशान हुईं. इस दुख से रूपल के मन में फेम को लेकर खुशी हट गई. कई लोगों ने उनके ब्रेकअप की न्यूज का फायदा उठाया. उन्हें बड़े बड़े ऑफर आ रहे थे. लेकिन रूपल का मेंटल स्टेट ठीक नहीं था तो सारे शोज रिजेक्ट कर दिए. एक्ट्रेस का उस लो फेज के बाद नया बर्थ हुआ. जहां उन्हें शिवा (भगवान शिव) मिले. मॉर्डन और पार्टी करने वाली रूपल शिवा से इतना कनेक्ट करेंगी उन्होंने नहीं सोचा था.

Advertisement

फेम हो या ना हो, फर्क नहीं पड़ता

टेंशन के दिनों में रूपल ने मैडिटेशन करना शुरू किया. इस दौरान उन्हें शिवा मिले. उस मोमेंट में रूपल की सारी मुश्किलें खत्म हो जाती हैं. आज रूपल को सक्सेस, फेलियर, पैसा आए कुछ फर्क नहीं पड़ता. एक्ट्रेस का कहना है वो अंदर से खुश हैं.

रूपल का पिछला शो 2021 में आया था. इसका नाम था रंजू की बेटियां. रूपल ने कई रियलिटी शोज भी किए हैं. लेकिन उन्हें खास सक्सेस नहीं मिली. एक्ट्रेस ने शक्ति, लाल इश्क, कुबूल है, एक नई छोटी सी जिंदगी, दिल मिल गए में भी काम किया है.


 

Advertisement
Advertisement