टीवी सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' फेम एक्ट्रेस सना अमीन शेख अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. शादी के 6 साल बाद एक्ट्रेस ने पति से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. उन्होंने टीवी डायरेक्टर एजाज शेख से निकाह किया था. लेकिन दोनों अपनी शादी से खुश नहीं थे. ऐसे में उन्होंने अलग होना ही बेहतर समझा.
सना ने क्यों ली पति से तलाक?
एक्ट्रेस सना ने अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पति से अलग होने को लेकर बात की. TOI को दिए इंटरव्यू में सना ने अपनी शादी के टूटने का सच दुनिया को बताया. उन्होंने कहा- एक दूसरे को सिर्फ एक महीने तक जानने के बाद हम दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. हम एक दूसरे को पसंद करते थे. हालांकि, जब आप टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करते हैं तो समय की दिक्कत होती है. आप मुश्किल से ही अपने वक्त को एन्जॉय कर पाते हैं. फैमिली और पार्टनर संग टाइम स्पेंड करने के लिए आपको एक दिन भी छुट्टी भी नहीं मिलती है. हमारे बिजी शेड्यूल की वजह से हम दोनों भी एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पाए.
सना ने आगे कहा- मैंने अपने निकाह के अगले दिन ही कृष्णदासी शो शूट किया था और एजाज डेली सोप शो को डायरेक्ट कर रहे थे. बता दें कि सना अमीन के हसबैंड एक टेलीविजन डायरेक्टर हैं, जिनका नाम एजाज शेख है.
अपनी शादी पर बात करते हुए सना ने आगे कहा- जब भी हमें अपने काम से समय मिलता था, तो हमें एहसास होता था कि हम अलग बैकग्राउंड्स से आते हैं और हम दोनों को अपनी शादी से अलग-अलग एक्सपेक्टेशन्स हैं. हमें शादी के शुरुआती महीनों में अपनी शादी के बारे में बात करने का समय ही नहीं मिला. हमारे बीच कंपैटिबिलिटी इश्यूज थे.
शादी को बचाने की कोशिश की लेकिन...
हालांकि, सना और उनके हसबैंड ने अपनी शादी को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा- शादी के 6 सालों में हम कई बार अलग हुए और फिर साथ आए, क्योंकि हम अपने रिश्ते को बचाना चाहते थे. लेकिन हमारे रिलेशनशिप में कोई सुधार नहीं आ रहा था. अगर दो लोग एक साथ एक छत के नीचे रहकर खुश नहीं है, तो अलग होना ही ठीक है. हमें जब लगा कि अब शादी को बचाने का हमारे पास कोई रास्ता नहीं है, तो मुझे आगे बढ़ना ही ठीक लगा. फिर हम आपसी सहमति से ऑफिशियली अलग हो गए.
पति संग रिश्ता खत्म होने के बाद सना अब अपने काम पर फोकस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मैं ओटीटी प्लेटफॉर्म को एक्सप्लोर करना चाहती हूं. मैं हंसल मेहता के वेब शो का हिस्सा हूं. अभी मैं ज्यादा जानकारी नहीं दे सकती हूं.