scorecardresearch
 

पाकिस्तान में शूटिंग कर रही हैं टीवी स्टार सारा खान, मां-पिता की चिंंता बढ़ी

स्टार प्लस के सीरियल 'विदाई' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा खान पहली भारतीय एक्टर हैं जो पाकिस्तान के टीवी शो में काम करने जा रही हैं...

Advertisement
X
सारा खान
सारा खान

Advertisement

टीवी स्टार सारा खान पाकिस्तान में शूटिंग कर रही हैं और इस बात से उनके पैरेंट्स बहुत चिंता में हैं. उरी अटैक और फिर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच माहौल काफी गर्म हो चुका है. इस बात का सबसे ज्यादा खामियाजा दोनों देशों के कलाकारों को उठाना पड़ रहा है.

सारा बॉर्डर के पार 20 दिनों से शूटिंग कर रही हैं और इंडियन मोशन पिक्सर्च प्रोड्यूर्स एसोसिएशन लगातार उनके संपर्क में बना हुआ है. सारा का कहना है कि उनके माता-पिता इस बात से बहुत परेशान है और वह उन्हें लगातार समझाने की कोशिश में लगी हुई हैं. यहां पर कुछ भी ऐसा नहीं है कि चिंता की जाए.

सारा ने आगे कहा कि उनके साथी कलाकार लगातार उन्हें सेफ फील करा रहे हैं और मैं जल्द ही 6 अक्टूबर को घर वापसी कर रही हूं और मुझे नवरात्रि को सेलिब्रेट करने की बहुत जल्दी हो रही है.

Advertisement

सारा ने शो के सेट की कुछ तस्वीरें भी इंस्टा पर शेयर की हैं.

#Repost @inoorhassan ・・・ Exchanging good vibes! @ssarakhan

A photo posted by sara khan (@ssarakhan) on

 

#Repost @inoorhassan ・・・ Right from the set :)

A photo posted by sara khan (@ssarakhan) on

Advertisement
Advertisement