शादी के बाद हनीमून पर जाना और अपने पार्टनर संग खूबसूरत पल गुजारने का सपना हर लड़की का होता है. टीवी से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी अपने हनीमून को यादगार बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के लिए भी उनका हनीमून उनके जिंदगी के बेस्ट मोमेंट्स में से एक था, जिन्हें वो शादी के 2 महीने बाद भी याद करके खुश हो रही हैं. श्रद्धा ने अपने हनीमून की कुछ अनसीन थ्रोबैक फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं, जिनमें कपल का रोमांटिक अंदाज देखते ही बनता है.
स्ट्रैपलेस मोनोकनी में छाया श्रद्धा आर्या का लुक
हनीमून की पहली अनसीन फोटो में श्रद्धा अपने पति संग बीच पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रही हैं. फोटो में श्रद्धा प्यार भरी नजरों से पति को देख रही हैं, जबकि उनके हसबैंड कैमरे में देखकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. बीच पर श्रद्धा और उनके पति का रोमांटिक अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
Lata Mangeshkar Health Update: अभी भी ICU में हैं लता मंगेशकर, डॉक्टर बोले- दुआ करें
क्या है Urfi Javed का रिलेशनशिप स्टेटस, कौन है बॉयफ्रेंड? खुल गया सीक्रेट
श्रद्धा ने पति संग लिए स्कूबा डाइविंग के मजे
सेलेब्स मालदीव जाएं और स्कूबा डाइविंग का लुत्फ ना उठाएं, ऐसा भला कैसे हो सकता है. श्रद्धा ने भी अपने हनीमून पर वॉटर एक्टिविटीज एन्जॉय कीं. एक्ट्रेस ने समंदर के अंदर पति संग स्कूबा डाइविंग करते हुए कई सारी फोटोज शेयर की हैं. श्रद्धा की ये फोटोज फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में कपल पर अपना बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. कोई श्रद्धा की तस्वीरों को ब्यूटीफुल कह रहा है तो कोई कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री पर Awww... लिखकर अपना रिएक्शन दे रहा है.
बता दें कि श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को दिल्ली में राहुल शर्मा संग ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी की तस्वीरें कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई रही थीं और अब एक्ट्रेस के हनीमून की तस्वीरें फैंस के दिलों को जीत रही हैं.