scorecardresearch
 

'मेरा इमोशनल रेप हुआ...' TV एक्ट्रेस का फोन नंबर लीक, आए अश्लील मैसेज, सेक्सुअल फेवर की हुई डिमांड

विभूति ठाकुर को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है. विभूति का फोन नंबर ऑनलाइन लीक किया गया. जिसके बाद उन्हें लोगों ने हैरेस किया. उनसे सेक्सुअल डिमांड की गई. भद्दे और अश्लील मैसेज किए जाने लगे. परेशान होकर एक्ट्रेस ने साइबर बुलिंग के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
X
विभूति ठाकुर
विभूति ठाकुर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विभूति ठाकुर को लेकर बड़ी खबर
  • एक्ट्रेस को भेजे गए अश्लील मैसेज
  • विभूति का इमोशनल ब्रेकडाउन

साइबर बुलिंग का शिकार होना किसी को कितना गहरा घात दे सकता है, ये टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर से बेहतर कौन समझ सकता है. वे खुद साइबर बुलिंग का शिकार हुई हैं. सारा विवाद तब शुरू हुआ जब विभूति ठाकुर का फोन नंबर लीक हुआ. इसके बाद उन्हें लोगों की तरफ से सेक्सुअल फेवर मांगे जाने लगे.

Advertisement

साइबर सेल में की शिकायत

विभूति ठाकुर का फोन नंबर ऑनलाइन लीक किया गया. जिसके बाद उन्हें लोगों ने हैरेस किया. उनसे सेक्सुअल डिमांड की गई. भद्दे और अश्लील मैसेज किए जाने लगे. परेशान होकर एक्ट्रेस ने साइबर बुलिंग के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में विभूति ने कहा- पहले मुझे लगा ये प्रैंक है. मुझे अलग अलग नंबरों से फोन आ रहे थे. लेकिन जब लोगों ने सेक्सुअल फेवर मांगने शुरू किए तो मेरा इमोशनल ब्रेकडाउन हो गया.

Lock Upp: 'एक नहीं कई महिलाओं के साथ थे पति के फिजिकल रिलेशन', मंदाना ने खोला बड़ा राज
 

''इन चीप और भद्दे मैसेज को देख मैं टूट गई थी. मैंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. उम्मीद है वो जल्द उस गुनहगार को ढूंढ लेंगे जिसने मेरा नंबर लीक किया. मैं उस शख्स को दबोचना चाहती हूं जिसने मुझे गंदे और अश्लील मैसेज भेजे.'' विभूति ठाकुर ने इसके बारे में इंस्टा पर भी पोस्ट लिख जानकारी दी है. 

Advertisement
विभूति ठाकुर का पोस्ट

विभूति का दर्द

विभूति ने पोस्ट में बताया कैसे उनका नंबर लीक होने के बाद से वो इमोशनल तनाव झेल रही हैं. इसे वे बुलिंग मानती हैं. उनके हिसाब से जो भी शख्स इसके पीछे है वो शर्मनाक है. एक्ट्रेस ने बताया कैसे लोगों से कहा जा रहा कि उन्हें हैरेस करो, उनकी मर्यादा को भंग करने की कोशिश हो रही है. दूसरे पोस्ट में विभूति ने अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने लिखा- मेरी इमोशनल रेप हुआ था. लेकिन मैं स्ट्रॉन्ग महिला हूं. स्प्रिचुअलिटी की वजह से मेरा सब्र बंधा हुआ है. कभी कभी भगवान आपको इस स्थिति में रखते हैं कि आप दूसरी महिलाओं के लिए लड़ने की वजह बनते हो.

Bharti Singh Baby Delivery: रातभर दर्द में रहीं भारती, अस्पताल के अंदर से सामने आई तस्वीर, डिलीवरी के पहले था ऐसा हाल
 

विभूति ने अपनी पोस्ट में शुभचिंतकों को धन्यवाद किया है. उनका कहना है उन्हें अपने सिस्टम पर भरोसा है. वे जल्द ही गुनहगार को पकड़ लेंगे. विभूति के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनका पिछला शो 'तेरा यार हू मैं' था. वे डोली अरमानों की, बंदिनी, चंद्र नंदिनी, ससुराल गेंदा फूल जैसे शोज का हिस्सा रही हैं.

Advertisement
Advertisement