बिग बॉस 14 में कविता कौशिक की मौजदगी ने शो में जान डाल दी है. घर में पहले दिन कविता ने अपना दमखम दिखाया. कैप्टन कविता ने शार्दुल पंडित और पवित्रा पुनिया को नियमों का उल्लंघन करने पर खूब खरी खोटी सुनाई. इसी के साथ कविता ने ये बता दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं और डंके की चोट पर अपनी बात रखना जानती हैं. कविता के इस बेबाक और धाकड़ अंदाज से सेलेब्स भी खुश नजर आए.
कविता के सपोर्ट में एक्स बीबी कंटेस्टेंट्स
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं काम्या पंजाबी, बंदगी कालरा और शेफाली जरीवाला ने ट्वीट कर कविता कौशिक की तारीफ की है. सीजन 13 में दिखीं शेफाली जरीवाला ने कविता को बॉस लेडी बताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- #BossLady कविता कौशिक I’m Love it !!!! वहीं बंदगी कालरा कहती हैं- ऐसा लगता है जैसे बॉस की शो में वापसी हो गई है. मजा आ गया. वहीं काम्या पंजाबी लगातार ट्वीट कर कविता को सपोर्ट कर रही हैं.
Looks like Boss has returned to the show @Iamkavitak 😃 . Maza agya !!!
— Bandgi Kalra (@BandgiK) October 26, 2020
#BossLady @Iamkavitak I’m Love it !!!!#BiggBoss2020 #Biggboss14 #BB14
— Shefali Jariwala (@shefalijariwala) October 26, 2020
आपको जानकर हैरानी होगी कि काम्या पंजाबी के मोटिवेट करने के बाद ही कविता बिग बॉस 14 में आई हैं. इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद कविता ने किया है. अब जब कविता बिग बॉस में आ ही गई हैं तो काम्या ने उन्हें सपोर्ट करने का पूरा जिम्मा उठा लिया है. वे कविता को धाकड़ छोरी मानती हैं. उनके मुताबिक कविता ने शो में आते ही धमाका मचा दिया है.
#CAPTIANKK on fire 🔥🔥🔥 aate hi dhamaka #DhakadChhori #EntertainmentKiDukaan @Iamkavitak @ColorsTV #BB14 pic.twitter.com/7G5kC43dnx
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 25, 2020
Two best cops of the entertainment industry in one frame 😍💪🏽 @Iamkavitak @BeingSalmanKhan #CaptianKK #KavitaKaushik #DhakadChhori @ColorsTV #BB14 @ronnitb https://t.co/tvLMkQHIhQ
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 26, 2020
Yessss game hum sabka hai aur tum bhi hamari #DhakadChhori #CaptainKK #KavitaKaushik #BB14 @ColorsTV @ronnitb https://t.co/hBKgbQAhLW
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 26, 2020
कविता कौशिक के बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड सदस्य बनकर आने से सीन पलटता हुआ साफ दिखाई दे रहा है. शो में कविता कौशिक कई घरवालों को कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं. वैसे कविता के बॉसी अंदाज से पवित्रा पुनिया खुश नहीं हैं. क्योंकि वे खुद को बिग बॉस हाउस की दादा कहती हैं. बीते एपिसोड में पवित्रा ने कहा भी कि शो का दादा तो एक ही है और वो मैं हूं.