scorecardresearch
 

Aamir Ali-Sanjeeda Shaikh Divorced: टूट गई टीवी की पॉपुलर जोड़ी, आमिर-संजीदा के तलाक ने तोड़ा दिल

आमिर अली और संजीदा शेख की लव स्टोरी किसी फिल्म कहानी से कम नहीं थी. आमिर अली के स्ट्रगल के दिनों में संजीदा शेख पिलर बन कर उनके साथ खड़ी रहीं. आमिर अली ने कई बार इंटरव्यू में संजीदा की इस अच्छाई कर जिक्र भी किया था. सालों तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली. 

Advertisement
X
आमिर अली, संजीदा शेख
आमिर अली, संजीदा शेख
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आमिर-संजीदा का हुआ तलाक
  • शादी के 9 साल बाद हुए अलग
  • खबर ने तोड़ दिया फैंस का दिल

एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री के कुछ कपल ऐसे हैं जिन्हें फैंस हमेशा अपनी सराखों पर बिठा कर रखते हैं. वहीं जब उनके अलग होने की खबर आती है, तो यकीन करना काफी मुश्किल हो जाता है. टीवी के इन्हीं पॉपुलर कपल में आमिर अली और संजीदा शेख का नाम भी आता है. आमिर अली और संजीदा शेख की जोड़ी को फैंस ने हमेशा से ही खूब प्यार दिया, लेकिन वहीं अब इनके तलाक की खबर ने हर किसी का दिल तोड़ दिया है. 

Advertisement

टूट गया आमिर अली-संजीदा शेख का रिश्ता
आमिर अली और संजीदा शेख की लव स्टोरी किसी फिल्म कहानी से कम नहीं थी. आमिर अली के स्ट्रगल के दिनों में संजीदा शेख पिलर बन कर उनके साथ खड़ी रहीं. आमिर अली ने कई बार इंटरव्यू में संजीदा की इस अच्छाई कर जिक्र भी किया था. सालों तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली. 

Sushmita Sen ब्रेकअप के बाद PAK सिंगर के गाने रिपीट मोड पर सुन रहीं, चिटचैट वायरल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Ali (@aamirali)

आमिर अली और संजीदा शेख की शादी ने हर किसी का दिल खुश कर दिया था. शादी के बाद दोनों मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे थे. कपल की जिंदगी में खुशियां ही खुशियां थीं. कुछ दिनों बाद दोनों को एक प्यारी सी बेटी हुई, जिसका नाम आर्या रखा. कपल की अच्छी-खासी लाइफ को न जाने किसकी नजर लगी. धीरे-धीरे दोनों के रिश्तों में दूरियां आने लगीं. इसके बाद दोनों के अलग होने की खबरें आने लगीं. हांलाकि, लाख अफवाहों के बाद भी कपल में से किसी ने भी सामने आकर अलग होने की बात नहीं कही. 

Advertisement

BB15: Shamita Shetty को करण कुंद्रा ने किया सपोर्ट तो चिढ़ीं Tejasswi Prakash, नहीं खेला टास्क, लगीं रोने

9 महीने पहले ही हो चुके हैं अलग
आखिरकार वो खबर आ ही गई जिसका सबको डर था. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर और संजीदा के तलाक के कागजात 9 महीने पहले ही आ चुके हैं. यही नहीं, दोनों बीती बातें भूला कर अपनी-अपनी जिंदगी में आगे भी बढ़ चुके हैं. रिपोट्स में ये भी कहा गया है कि बेटी की कस्टडी संजीदा शेख को सौंपी गई है. दोनों ने अपनी प्राइवेसी मेंटेन करते हुए, तलाक की बात को पब्लिक नहीं किया. 

ये सच है कि आमिर अली और संजीदा शेख के तलाक ने दिल तो तोड़ा है. पर अगर दोनों अपनी लाइफ में खुश हैं, तो हमें भी उनकी खुशियों में रहना चाहिये. इसके अलावा उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिये.

 
 

Advertisement
Advertisement