टीवी के मोस्ट फेमस कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश राय इन दिनों अपनी जिंदगी के बेस्ट फेज में हैं. किश्वर और सुयश हाल ही में एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं. 27 अगस्त को किश्वर ने अपने फर्स्ट बेबी बॉय को जन्म दिया है. बेटे के जन्म के बाद से ही किश्वर और सुयश लगातार अपने बेटे की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. अब कपल ने अपने बेबी बॉय का नाम भी रिवील कर दिया है.
किश्वर-सुयश ने शेयर किया बेटे का वीडियो
किश्वर और सुयश ने अपने बेटे के साथ एक अडोरेबल IGTV वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में कपल की फैमिली भी उनके बेटे के जन्म पर खुशियां मनाती हुई नजर आ रही है. वीडियो में कपल ने अपने बेटे का नाम भी फैंस के साथ शेयर किया है. सबसे खास बात यह है कि वीडियो के बैकग्राउंड में गुरु नानक का प्रेयर सॉन्ग चल रहा है.
BB OTT में निया शर्मा की हुई धमाकेदार एंट्री, पहले दिन ही बनीं 'बॉस लेडी'
Bigg boss में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर छाए ये सेलेब्स, शो में तूफान मचा पाएंगी निया शर्मा?
किश्वर-सुयश ने ये रखा बेटे का नाम
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में भी कपल ने बेटे का नाम बताया है. किश्वर ने वीडियो के साथ लिखा, "मां का "NIRVAIR" बेटा. हेलो वर्ल्ड Nirvair Rai से मिलिए." इसके साथ किश्वर ने हार्ट इमोजी भी बनाई है.
वहीं दूसरी ओर सुयश ने बेटे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हेलो वर्ल्ड NIRVAIR RAI से मिलिए. मैं बार-बार कह रहा हूं कि यह सबसे खूबसूरत फीलिंग है, जो हमने आज तक एक्सपीरियंस की है. इसको और स्पेशल बनाने के लिए मैं अपनी फैमिली का शुक्रिया अदा करता हूं. ईश्वर का भी शुक्रिया हमें लिटिल एंजेल देने के लिए."
बता दें कि सुयश और किश्वर के बेटे संग वीडियो पर फैंस समेत कई सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. जय भानुशाली ने कमेंट सेक्शन में लिखा, खूबसूरत नाम. निशा रावल ने कहा, अमेजिंग. वहीं युविका चौधरी और अपारशक्ति खुराना ने हार्ट इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया है.