टीवी की दुनिया में सास-बहू के बाद अब आने को तैयार हैं 'दिल्लीवाली ठाकुर गर्ल्स.' यह टीवी सीरियल अनुजा चौहान की लिखी किताब'Those Pricey Thakur Girls' पर आधारित है. एंटरटेनमेंट चैनल & टीवी के इस धारावाहिक में कहानी पांच बहनों की कहानी है.
यह जस्टिस एल इन ठाकुर (अनंग देसाई), ममता (सुप्रिया पिळगांवकर) और उनकी पांच अतरंगी बेटियों अंजी (सारा आफरीन खान ), बिन्नी (शिल्पा रायजादा), डब्बू (सुकीर्ति खंडपाल) , चंदू (मोनिका शर्मा) और इशू (मीरा देओस्थले) की कहानी है. आमिर अली इस धारावाहिक में लीड रोल में हैं.
30 मार्च से यह सीरियल सोमवार से शुक्रवार प्रसारित होगा.