scorecardresearch
 

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाली है रजत-कियान में दरार? खुलेंगे कई राज

सास बहू बेटियां की टीम हाल ही में सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने शो में चल रही कहानी को जानने की कोशिश की. कहानी में क्या नया मोड़ आने वाला है और कौन किससे कितना खफा रहने वाला है, वो सब टीम ने देखने की कोशिश की. 

Advertisement
X
टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में'
टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में'

स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' शो में रोज कोई नया ड्रामा होता ही रहता है. शो में दिखाए गए ट्विस्ट हमेशा कहानी में एक अलग मोड़ लेकर आते हैं. कभी रिश्तों में दूरियां तो कभी किसी के करीब आना, शो में ये सब चलता ही रहता है. सास बहू बेटियां की टीम हाल ही में सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने शो में चल रही कहानी को जानने की कोशिश की. कहानी में क्या नया मोड़ आने वाला है और कौन किससे कितना खफा रहने वाला है, वो सब टीम ने देखने की कोशिश की. 

Advertisement

सीन के बीच में लिए कई टेक

शूटिंग के दौरान एक्टर्स अपना सीन सही से करने के लिए कई सारे टेक लेते हैं. कभी डायलॉग भूल जाना, तो कभी जबान लड़खड़ाना ये सब शूटिंग के दौरान चलता रहता है. शो की शूटिंग के दौरान रजत और उसका बेटा कियान एक दूसरे से बातें कर रहे हैं. कियान अपने पिता को समझा रहा होता है कि उसे उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. उसकी मां उसका ध्यान काफी अच्छे से रख लेगी. इस दौरान कियान ने कई सारे टेक लिए, कभी वो अपना डायलॉग भूल जाता था, तो कभी वो प्रॉप गिराने में चूक जाता था. 

इसके बाद रजत और आशिका के बीच थोड़ी गरमा-गरमी हो गई जब आशिका रजत को किसी बात के लिए समझा रही थी. रजत अपने डायलॉग भूल रहे थे, तो वहीं आशिका भी शॉट के बीच में अपने डायलॉग सीन के मुताबिक नहीं बोल पा रही थीं. इसके बीच रजत भी अपने बेटे कियान के साथ अच्छा वक्त बिताने का सपना देख रहा होता है. उसे लगने लगता है कि कियान उसके द्वारा की गई कोशिश से खुश होगा. अब देखना होगा कि आगे आने वाले एपिसोड्स में क्या रजत कियान का दिल जीत पाएगा या कियान हमेशा के लिए रजत से खफा रह जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement