scorecardresearch
 

'मेरी आशिकी तुमसे ही' के शक्ति अरोड़ा का हुआ ब्रेकअप

खबर है कि 'मेरी आशिकी तुमसे ही' के शक्ति अरोड़ा ने उनकी गर्लफ्रेंड नेहा सक्सेना से ब्रेकअप कर लिया है. इसकी वजह सुनकर दंग रह जाएंगे आप... 

Advertisement
X
शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना
शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना

'मेरी आशिकी तुमसे ही' सीरियल में लोगों का दिल जीतने वाले शक्ति अरोड़ा ने रीयल लाइफ में अपनी गर्लफ्रेंड का दिल तोड़ दिया है. जी हां आपने बिलकुल ठीक सुना, शक्ति अरोड़ा ने उनकी गर्लफ्रेंड नेहा सक्सेना से ब्रेकअप कर लिया है.

Advertisement

 इंस्टाग्राम पर छाए शक्ति अरोड़ा से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक कई टीवी सिलेब्स

क्यों हुआ शक्ति और नेहा का ब्रेकअप ?
दअरसल काफी महीनों से नेहा और शक्ति के बीच कई बातों को लेकर खटपट चल रही थी, जिसकी वजह से शक्ति ने नेहा से बात करना बंद कर दिया था. अपनी रिलेशनशिप को सुधारने के लिए नेहा उनसे मिलने इंडोनेशिया तक गई, जहां इन दिनों शक्ति अपने आने वाले सीरियल की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन वहां से भी नेहा को मायूस लौटना पड़ा.

नच बलिए 8 के सेट पर आशका गोराडिया के बॉयफ्रेंड हुए घायल

3 महीने इंडोनेश‍िया में रहने का किया फैसला
बॅाम्बे टाइम्स के एक सोर्स से पता चला है कि काफी वक्त से इन दोनों के बीच लड़ाइयां चल रही थी, लेकिन नेहा के लाख चाहने के बावजूद भी कुछ ठीक नहीं हुआ. अब इन दोनों ने एक दूसरे से ब्रेक लेने का सोचा है. वे एक बार फिर अपनी रिलेशनशिप के बारे में सोचना चाहते हैं. साथ ही शक्ति ने भी 3 महीने इंडोनेशिया में ही रहने का विचार कर लिया है ताकी वो सभी फैमिली मैटर्स से दूर रह सके.

Advertisement
नोट बैन की वजह से इस टीवी कपल की शादी टली

नेहा ने की ब्रेकअप के बारे में बात
साथ ही जब ब्रेकअप के बारे में नेहा से पूछा गया तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'ये अफवाह कौन फैला रहा है ?. मेरे और शक्ति के बीच सब ठीक है. मैं जर्काता से इसलिए लौटी क्योंकि मेरा वीजा एक्सपायर हो गया था.'

नोटबंदी ने रोकी नेहा और शक्ति की शादी
बता दें ये जोड़ा साल 2016 में ही शादी के बंधन में बंधने वाला था लेकिन उनकी शादी के वक्त नोटबंदी का ऐलान हो गया जिसकी वजह से इस शादी को रोकना पड़ा. साथ ही जब इस विषय में शक्ति से बात की गई तो उन्होंने बताया, 'मैंने मेरी शादी के वक्त पैसा निकाल लिया था ताकी कैटेरर, वैडिंग ऑर्गेनाइजर्स को पैसा दे सकूं लेकिन अचानक इस नोटबंदी की खबर सुनकर सभी ने पुराने नोट लेने से इनकार कर दिया है..फिलहाल तो मुझे इन सारे पैसों को बदलवाना पड़ेगा. अब ये तो तय है कि इस साल मैं ये शादी नहीं करूंगा.'

अब ये खबर कितनी सच है इसका तो नहीं पता लेकिन उम्मीद करते हैं की इन दोनों के बीच सब ठीक हो जाए और ये लव बर्डस एक बार फिर साथ हो जाए.


 

Advertisement
Advertisement