टेलीविजन सीरीज 'युद्ध' में युधिष्ठिर सिकरवार (अमिताभ बच्चन) की कंपनी का नाम शांति कंस्ट्रक्शंस है. कंपनी का नाम अनुराग कश्यप और उनकी टीम ने रखा है. इस नाम को रखने के पीछे एक खास वजह है.
खास यह है कि 1978 में रिलीज हुई फिल्म 'त्रिशूल' में कंस्ट्रक्शन कंपनी का नाम भी शांति कंस्ट्रक्शंस था और इस फिल्म ने खूब धूम मचाई थी. फिल्म में विजय अपनी मां शांति की याद में और दुश्मन से बदला लेने के लिए शून्य से अपनी शुरुआत करता है.
त्रिशूल में विजय की भूमिका अमिताभ बच्चन ने निभाई थी. हालांकि, युद्ध में फिल्म की कहानी नहीं ली गई है, लेकिन दर्शकों को बिग बी के निभाए गए किरदार में विजय के चरित्र के कुछ शेड्स देखने को मिल सकते हैं. तो फिर तैयार रहें.