नोएडा का ट्विन टावर इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. अवैध निर्माण के बाद ट्विन टावर (Twin Tower) को 28 अगस्त को कंट्रोल्ड ब्लास्टिंग की मदद से गिरा दिया गया. ट्विन टावर के साथ टीवी शो कुंडली भाग्य के एक्टर मनित जौरा के सपने भी टूट गए.
ट्विन टावर में थे टीवी एक्टर के फ्लैट्स
जी हां, सुपरटेक ट्विन टावर में कुंडली भाग्य सीरियल में ऋषभ लूथरा का किरदार निभाने वाले मनित जौरा के भी दो फ्लैट्स थे. लेकिन ट्विन टावर के टूटने से उनके फ्लैट्स भी मिट्टी में मिल चके हैं.
कुंडली भाग्य शो की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मनित जौरा का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मनित अपने फ्लैट्स के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि श्रद्धा आर्या कहती हैं- आपसे में कई लोग नहीं जानते होंगे कि नोएडा के ट्विन टावर जिन्हें हाल ही में तोड़ा गया है, उसमें मनित के दो फ्लैट्स थे.
श्रद्धा आगे कहती हैं- ट्विन टावर 9 सेकेंड्स के अंदर गिर गए, उसमें हमारे मनित के फ्लैट्स थे, तो फिर सरकार ने आपको कितने पैसे दिए? श्रद्धा आर्या के सवाल पर मनित ने बताया कि सरकार ने उनके द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम का 70 प्रतिशत वापस कर दिया है. मनित ने कहा- मुझे काफी कम अमाउंट मिला है, 70 प्रतिशत भी पूरा नहीं मिला. ये मार्केट वेल्यू से काफी कम है. लेकिन मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि जितना भी मैंने इन्वेस्ट किया था, उसका ज्यादातर अमाउंट वापस मिल गया है. मनित ने आगे कहा- ये मुश्किल टाइम था. मैं खुश हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने स्टैंड लिया.
मनित ने नहीं देखा वीडियो
श्रद्धा वीडियो में मनित से पूछती दिख रही हैं कि क्या उन्होंने ट्विन टावर के ध्वस्त होने का वीडियो देखा? इसपर एक्टर ने कहा कि उन्होंने वीडियो नहीं देखा. उनका सुपरटेक का ग्रुप है, जिस पर किसी ने वीडियो भेजा था.
ट्विन टावर को गिराए जाने का कारण भी मनित ने वीडियो में बताया. उन्होंने कहा- दोनों टावर्स के बीच 12 मीटर की दूरी थी, जो कि 20 मीटर की होनी चाहिए थी. इसके अलावा वो जमीन दूसरे ब्लॉक्स की थी. ट्विन टावर्स को बनाने से पहले बिल्डर्स ने उनकी परमिशन भी नहीं ली थी.
मनित जौरा की बात करें तो वो टीवी के मोस्ट फेमस और हिट रियलिटी शो कुंडली भाग्य में ऋषभ लूथरा के रोल में नजर आ रहे हैं. शो में उनके किरदार को काफी पसंद किया जाता है.