scorecardresearch
 

5 साल बाद 'कुंडली भाग्य' शो छोड़ रहे Dheeraj Dhoopar, अब लीड रोल में दिखेंगे ये एक्टर

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि धीरज धूपर अपने करियर में अब नई चीजें एक्सप्लोर करना चाहते हैं. इसके अलावा वे जल्द ही पिता बनने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने कुंडली भाग्य शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है.

Advertisement
X
धीरज धूपर, शक्ति अरोड़ा
धीरज धूपर, शक्ति अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुंडली भाग्य शो को अलविदा कहेंगे धीरज धूपर
  • इस नए हीरो की शो में एंट्री

टीवी शो कुंडली भाग्य फैंस के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है. लेकिन अब इस शो के फैंस को झटका लग सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो कुंडली भाग्य सीरियल के लीड एक्टर धीरज धूपर ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है. धीरज पिछले पांच सालों से शो में करण लूथरा के लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फैंस का उन्हें बेशुमार प्यार मिला है. लेकिन अब उन्होंने शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि धीरज अपने करियर में अब नई चीजें एक्सप्लोर करना चाहते हैं. इसके अलावा वे जल्द ही पिता बनने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है. वे शो के मेकर्स की सहमति से ही शो छोड़ रहे हैं.

Smart Prithviraj की रिलीज से पहले कैसे बदले अक्षय कुमार के सुर, सुनकर कहेंगे Oh My God

कौन होंगे कुंडली भाग्य के नए हीरो?
सवाल ये है कि धीरज धूपर के शो छोड़ने के बाद कुंडली भाग्य के नए हीरो कौन बनेंगे. तो खुश हो जाइए, क्योंकि अब कुंडली भाग्य शो में धीरज धूपर की जगह फेमस टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा दिखेंगे. शक्ति को आप लोग पॉपुलर शो मेरी आशिकी तुम से ही में देख चुके हैं. अब शक्ति कुंडली भाग्य में लीड रोल प्ले कर सकते हैं.  हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं हुआ है कि धीरज धूपर शो में करण लूथरा बनकर ही एंट्री करेंगे या फिर किसी नए किरदार में दिखेंगे. 

Advertisement


KK ने सुबह 4 बजे गाया था 'तड़प तड़प' गाना, सालों बाद इस्माइल दरबार से क्यों बोला- मुझे मत गवाना... 

TOI में सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है- धीरज ने आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. वो जितने टाइम तक भी रहे, उनके साथ अच्छा समय गुजरा. उनके भविष्य के लिए हम उन्हें गुड लक विश करते हैं. हम खुश हैं कि हमें नए हीरो के रूप में शक्ति अरोड़ा मिल गए हैं. हम कुछ बदलाव के साथ स्टोरीलाइन पर काम कर रहे हैं. 

अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या शक्ति अरोड़ा को भी धीरज धूपर की तरह फैंस का बेशुमार मिलता है या नहीं. 

 

Advertisement
Advertisement