scorecardresearch
 

'मे आई कम इन मैडम' की बॉस संजना का बोल्ड अंदाज वायरल, पोल डांस करती दिखीं

लाइफ OK के शो 'मे आई कम इन मैडम' फेम एक्ट्रेस नेहा पेंडसे का बोल्ड अंदाज देखने को मिला है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सिजलिंग पोल डांस का वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
नेहा पेंडसे
नेहा पेंडसे

Advertisement

लाइफ OK के शो 'मे आई कम इन मैडम' फेम एक्ट्रेस नेहा पेंडसे का ऐसा अंदाज देखने को मिला है जो शायद इससे पहले कभी नहीं देखा होगा. यह खूबसूरत एक्ट्रेस बोल्ड अंदाज में नजर आई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सिजलिंग पोल डांस करती हुई दिख रही हैं.

किसी एक्टर से शादी नहीं करना चाहती नेहा पेंडसे

नेहा पेंडसे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नेहा को पोल डांस करना बेहद पसंद है. वीडियो पोस्ट करते हुए नेहा ने लिखा, ''काफी लंबे ब्रेक के बाद अपने पुराने प्यार के पास वापस लौट रही हूं... जब आपकी बॉडी अच्छी हो तो आप इसे कैमरे में कैप्चर कर सकते हैं...ट्रेनिंग शुरू होती है...''

Going back to my love post a long break... U can shoot well when ur body is well rested .. training commences #poleislife #polecommunity #softyetstrong

Advertisement

A post shared by Nehha Pendse (@nehhapendse) on

हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि नेहा ने अपनी फिटनेस और पोल डांस का सेशन सोशल मीडिया पर शेयर किया हो. इससे पहले भी उन्होंने डांस करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.

A post shared by Nehha Pendse (@nehhapendse) on

बता दें, नेहा टीवी की उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जो अपनी बॉडी को दिखाने में जरा भी नहीं हिचकिचाती हैं. सीरियल 'मे आई कम इन मैडम' में संदीप आनंद, नेहा पेंडसे और सपना सीकारवर लीड रोल में थे. इस शो में वह संजना के रोल से घर-घर में पॉपुलर हुई हैं. उन्होंने एक ऐसे बॉस का किरदार निभाया जो अपने सहकर्मियों के साथ फ्लर्ट किया करती थीं.

'मे आइ कम इन, मैडम?' के संदीप आनंद बन गए औरत!

नेहा ने 1990 में टीवी शो 'हसरतें' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. इसके अलावा वह मीठी-मीठी बातें, भाग्यलक्ष्मी जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं. पेंडसे ने मराठी, तमिल, तेलगु, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया है.

Advertisement
Advertisement