छोटे पर्दे धमाल मचाने वाले शो नागिन का तीसरा पार्ट भी जल्द आने वाला है. उससे पहले रिलीज हुआ इस शो का टीजर फैंस की उत्सुकता बढ़ाने के लिए काफी है. कुछ दिनों पहले एकता कपूर ने यह राज खोला था कि इस बार सीरियल में एक नहीं दो नागिन होंगी.
सोशल मीडिया ट्विटर पर रिलीज हुए इस टीजर में एक लड़की को मंदिर में फेंक कर जाते हुए दो लोग दिखाए जा रहे हैं. लड़की को सांपों के बीच फेंक दिया जाता है लेकिन उसके बाद लड़की का एक अलग अवतार ही देखने को मिलता है.
Stay tuned for the return of Naagin, coming very soon on Colors TV! pic.twitter.com/h7o43X13FG
— Colors TV UK (@ColorsTVUK) January 2, 2018
टीजर में लीड एक्ट्रेस कौन है अभी ये क्लीयर नहीं हुआ है. मीडिया खबरों की मानें तो मौनी रॉय की जगह नागिन के किरदार में 'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी और 'कूबूल है' फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति नजर आने वाली हैं. इसके अलावा शो में संजीदा शेख का नाम फाइनल होने की भी चर्चा है.
नागिन 3 में नहीं दिखेंगी मौनी रॉय, एकता कपूर ने दिखाया बाहर का रास्ता
बता दें कि नागिन के किरदार के लिए क्रिस्टल डिसूजा का नाम सबसे पहले सोचा गया था. लेकिन बाद में ये तीन एक्ट्रेसेज फाइनल हुई हैं.
टीवी की दुनिया के इस हिट शो में मौनी रॉय ने लीड रोल किया था. लेकिन एक्ट्रेस मौनी ने शो को बाय-बाय कह दिया है. उबता दें कि मौनी बड़े पर्दे पर एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में नजर आएंगी. मौनी अपनी फिल्म से फ्री होने के बाद वेब सीरीज में एक्टिंग करती नजर आने वाली हैं.
आशका की वेडिंग में 'नागिन' के साथ हुआ ये, क्या जल्द करेंगी बॉयफ्रेंड से शादी