टीवी सीरियल 'पृथ्वी वल्लभ' ऑफ एयर होने से पहले चर्चा में बना हुआ है. इसकी वजह शो की लीड जोड़ी के बीच फिल्माया गया एक स्टीमी लिपलॉक सीन है.
शो के जारी हुए नए प्रोमो में पृथ्वी और मृणाल के बीच एक किसिंग सीन देखने को मिल रहा है. प्रोमो में राजा तैलाप, मृणाल को पृथ्वी को मारने का आदेश देता है. जैसे ही वो उन्हें मारने जाती है पृथ्वी उन्हें अपनी तरफ खींचकर किस करता है. जिसके बाद मृणाल अंत में पृथ्वी के पेट पर तलवार से वार करती है.
Precap video #PrithviVallabh for next weekend at 9pm @sonytvofficial
ऑफएयर होगा पृथ्वी वल्लभ, सलमान खान का शो है वजह?
सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनों ही एक्टर्स को शुरूआत से ही इस सीन के बारे में पता था. उन्हें मेकर्स ने किसिंग सीक्वेंस के बारे में बता दिया था. वैसे कहानी अभी खत्म नहीं हुई है. शो में और कई नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं.
बहरहाल, सोनारिका भदौरिया और आशीष शर्मा का ये किसिंग सीन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. प्रोमो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
जेल से निकलने के बाद सलमान खान ने अबतक किए ये 5 काम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये शो 60 एपिसोड तक ऑनएयर होना था. लेकिन अब सीरियल की स्टोरी में काटछांट की जा रही है. चैनल जल्द से जल्द शो को ऑफएयर करने के मूड में है. राइटर्स को कहानी खत्म करने के लिए कह दिया गया है. इस सीजन में 60 की बजाय बस 40 एपिसोड ही दिखाए जाएंगे.