इस साल जनवरी में शुरू हुए सोनी टीवी के शो पृथ्वी वल्लभ के ऑफ एयर होने की खबरें आ रही हैं. पृथ्वी वल्लभ को सलमान खान के नए टीवी शो द्वारा रिप्लेस किए जाने की चर्चा है.
बड़े बजट के इस शो को इंटरनेशनल प्रेजेंटेशन दिया गया है. शो के दूसरे सीजन की तैयारी किए जाने की भी खबरें हैं. लेकिन फिलहाल तो पहले सीजन इसका भविष्य खतरे में दिख रहा है.
जेल से निकलने के बाद सलमान खान ने अबतक किए ये 5 काम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये शो 60 एपिसोड तक ऑनएयर होना था. लेकिन अब सीरियल की स्टोरी में काट छाट की जा रही है. चैनल जल्द से जल्द शो को ऑफएयर करने के मूड में है.
राइटर्स को कहानी खत्म करने के लिए कह दिया गया है. खबरों की मानें, तो कई किरदारों और स्टोरी प्लाट्स को हटा दिया गया है. इस सीजन में 60 की बजाय बस 40 एपिसोड ही दिखाए जाएंगे.
प्रीति सिमोस के सपोर्ट में सुगंधा, कहा- उन्होंने बच्चों की तरह कपिल को संभाला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पृथ्वी वल्लभ को सलमान खान का मुंबई पुलिस पर आधारित शो रिप्लेस करेगा. इसमें मुकुल देव और पूजा गौर होंगे. जो पुलिसवालों की जिंदगी की कहानी बयां करेंगे. इस शो से सलमान खान बतौर टीवी प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे हैं.