टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में बना हुआ है. कुछ महीनों पहले शो की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने जातिसूचक शब्द का गलत इस्तेमाल किया था. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. इसपर काफी विवाद हुआ और कुछ लोगों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की. हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद मुनमुन दत्ता ने माफी मांग ली थी. उन्होंने कहा था कि उनका इरादा कभी भी किसी की भावनाओं का अपमान करना, डराना, अपमानित करना या आहत करना नहीं था. उन्होंने अपनी गलती का कारण 'लैंग्वेज बैरियर' को बताया था.
शो की कास्ट से साइन करवाया गया अंडरटेकिंग
मुनमुन की इस गलती के बाद शो को काफी नुकसान पहुंचा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने अब एक बड़ा फैसला लिया है. अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी कास्ट से एक अंडरटेकिंग साइन करने को कहा गया है, ताकि फ्यूचर में कोई भी सदस्य ऐसी गलती अब दोबारा न करे.
ETimes की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने शो की कास्ट को एक अंडरटेकिंग साइन करने के लिए कहा है, जिसमें यह कहा गया है कि कोई भी सदस्य न तो कभी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करेगा, न कोई ऐसी जातिवादी / धार्मिक टिप्पणी करेगा, जिससे किसी की भी भावनाएं आहत होती हैं.
तारक मेहता से गायब होने पर बोलीं 'बबीता जी'- अगर मेरी सीन में जरूरत ही नहीं तो...
अंडरटेकिंग का सुन कास्ट को लगा झटका
रिपोर्ट के अनुसार, अंडरटेकिंग साइन करने की खबर जानने के बाद पूरी कास्ट काफी हैरान है. हालांकि, शो के मेकर्स ने सभी एक्टर्स के लिए अंडरटेकिंग डॉक्यूमेंट पर साइन करना अनिवार्य कर दिया है. अंडरटेकिंग डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी सभी एक्टर्स को सेट पर दे दी गई हैं और सभी सिग्नेचर भी ले लिए गए हैं.
तारक मेहता के मेकर्स का दावा, राजपाल को 'जेठालाल' के लिए कभी नहीं किया अप्रोच !
मुनमुन दत्ता अभी भी हैं शो का हिस्सा
पूरे विवाद के बाद एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता शो से गायब दिखीं, जिसके बाद ये अफवाहें उड़ने लगीं कि मुनमुन ने ये शो छोड़ दिया है. हालांकि, सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए, असित कुमार मोदी ने यह साफ कर दिया है कि वो अभी भी शो का हिस्सा हैं.