scorecardresearch
 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम Ayush Viz ने गर्लफ्रेंड से की शादी, हिना खान ने दी बधाई

आयुष विज की बहन आरिया अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वेडिंग फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. आयुष और साक्षी शादी में पेस्टल शेड के वेडिंग आउटफिट में बेहद स्टनिंग लग रहे हैं. आयुष ने वाइट शेरवानी पहनी है, जबकि पिंक और गोल्ड लहंगे में साक्षी का ब्राइडल लुक बहुत अट्रैक्टिव नजर आ रहा है. 

Advertisement
X
आयुष विज अपनी पत्नी और बहन के साथ
आयुष विज अपनी पत्नी और बहन के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'ये रिश्ता...' फेम एक्टर आयुष विज ने की शादी
  • सामने आईं शादी की तस्वीर
  • हिना खान ने दी बधाई

टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहित यानी आयुष विज शादी के बंधन में बंध गए हैं. आयुष ने साक्षी कोहली के साथ जिंदगी के नए सफर का आगाज किया है. दोनों की शादी 31 अक्टूबर को हुई, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. एक्ट्रेस हिना खान ने भी दोनों को शादी की मुबारकबाद दी है. 

Advertisement

आयुष विज ने की साक्षी कोहली संग शादी
आयुष विज की बहन आरिया अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वेडिंग फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. आयुष और साक्षी शादी में पेस्टल शेड के वेडिंग आउटफिट में बेहद स्टनिंग लग रहे हैं. आयुष ने वाइट शेरवानी पहनी है, जबकि पिंक और गोल्ड लहंगे में साक्षी का ब्राइडल लुक बहुत अट्रैक्टिव नजर आ रहा है. 

हिना खान ने दी आयुष को शादी की बधाई
आयुष और साक्षी को बधाइयां भी मिल रही हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में आयुष की को-स्टार रहीं हिना खान ने भी दोनों को विशेज दी हैं. आरिया की पोस्ट पर हिना ने कमेंट करते हुए लिखा, ''बहुत-बहुत बधाई. गॉड ब्लैस.'' हिना के अलावा उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने 'मुबारकां' लिखकर शादी की बधाई दी.

Advertisement

बेटी को रेप की धमकियां मिलने से भड़कीं Anushka Sharma, यूजर्स से हैं नाराज 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ariah Agarwal (@itisariah)

कौन हैं सूर्यवंशी एक्ट्रेस निहारिका रायजादा? रियल लाइफ में हैं काफी बोल्ड 

आयुष की शादी में उनके को-स्टार रहे रोहन मेहरा और शाइनी दीक्षित भी शामिल हुए. शो में आयुष ने नैतिक की बहन नंदिनी के पति का रोल निभाया था. बाद में आयुष ने शो छोड़ दिया था. एक्टिंग के अलावा आयुष प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा चुके हैं. वो रेमो डिसूजा के साथ Street Dancer और Race3 जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. 

आयुष ने 31 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने इंस्टा पर अपनी गर्लफ्रेंड साक्षी कोहली के साथ दो पिक्चर शेयर करते हुए इंगेजमेंट की जानकारी शेयर की थी.

 

Advertisement
Advertisement