टीवी शो ये रिश्ते हैं प्यार के जल्द ऑफ एयर होने वाला है. इस शो के बंद होने से फैंस खासा निराश हैं. लेकिन अब शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो यकीनन ही ये रिश्ते हैं प्यार के दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ले आएगी.
ये रिश्ते हैं प्यार के 2 होगा लॉन्च?
खबरों के मुताबिक, अगले साल राजन शाही के इस शो का सीजन 2 लॉन्च हो सकता है. पिकंविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के मुताबिक लिखा- कम टीआरपी शो के बंद होने की अहम वजह बनी. आईपीएल के बाद बिग बॉस और केबीसी का भी आगाज होने वाला है. ऐसे में आपसी सहमति से पाया गया कि शो की टीआरपी में उछाल के बेहद कम चांस हैं.
इसलिए शो को बंद करने का फैसला लिया गया. इस मीटिंग में ये रिश्ते हैं प्यार के सीजन 2 पर भी बात हुई. जिसे शायद अगले साल लाया जाए. हालांकि अभी तक इस बात को लेकर कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आई है.
बता दें, ये रिश्ते हैं प्यार के का आखिरी एपिसोड 17 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा. इस शो की जगह अब फैंस साथ निभाना साथिया 2 देख पाएंगे. जिसके 19 अक्टूबर से शुरू होने की खबरें हैं. बता दें, ये रिश्ते हैं प्यार के मार्च 2019 में शुरू हुआ था. ये शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का स्पिन ऑफ है. वैसे इसमें दो राय नहीं है कि शो ने लोगों को काफी एंटेरटेन भी किया है.