हिंदी फिल्में हों या टीवी सीरियल्स, इंटरनेशनल लोकेशन्स में शूटिंग दिनों-दिन पॉपुलर होती जा रही है. इसकी शुरुआत तो बॉलीवुड गानों से ही हुई थी जिनमें हीरो-हीरोइन विदेशों की खूबसूरत लोकेशन्स में नाचते थिरकते दिखते थे. लेकिन धीरे-धीरे फिल्मों में यह आम बात हो गई. अब जैसे-जैसे टीवी इंडस्ट्री ग्रो कर रही है और टीवी सीरियल्स के बजट बढ़ते दिखाई देते हैं, उस हिसाब से विदेशों में शूटिंग करना एक्टर्स के लिए काफी एक्साइटिंग है. सोने पर सुहागा यह है कि उन दूसरे देशों की सरकारों को इस बात से कोई परहेज इसलिए नहीं होता क्यूंकि उनके टूरिज्म के लिए मुफ्त का प्रमोशन होता रहता है.
हाल ही में ऐसे कई शोज सामने आए जिनके कई एपिसोड्स की शूटिंग इंटरनेशनल लोकेशन्स में हुई. लंबी-लंबी शिफ्टों में काम करने वाले कलाकारों और प्रोडक्शन टीम के लोगों के लिए भी विदेशों में शूटिंग करना काफी रिलैक्सिंग लगता है.
परदेस में है मेरा दिल:
इस सीरियल के लीड कलाकार दृष्टि धामी और अर्जुन बिजलानी को हाल ही में अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रिया में शूटिंग करते देखा गया. बर्फीली वादियों में ना सिर्फ
उन्होंने बाइक राइड का मजा लिया, बल्कि कई सेल्फी भी खींचीं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है:
विदेशों में शूटिंग करना इस सीरियल के कलाकारों के लिए कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी इस सीरियल के कई एपिसोड्स में हम साउथ अफ्रीका और हांगकांग
की शूटिंग देख चुके हैं. इसके अलावा हाल ही में इस सीरियल के कुछ एपिसोड्स की शूटिंग स्विट्जरलैंड में भी हुई है. मोहसिन खान और शिवांगी जोशी को उनकी
टीम के साथ वहां शूटिंग करते और फोटोज क्लिक करवाते देखा गया.
ससुराल सिमर का:
जादू टोने से बाहर आकर इस सीरियल के मेकर्स कुछ नया करने की सोची. इसीलिए उन्होंने इस सीरियल का 1000वां एपिसोड हांगकांग में शूट किया. नतीजतन शो
की रेटिंग भी काफी ऊपर उठ गयी. शो की लीड ऐक्ट्रेस दीपिका ककर को अपनी टीम के साथ हॉंगकॉंग में शूटिंग करते देखा गया.
ये हैं मोहब्बतें:
इस सीरियल में अब जब एक टाइम लीप होने को है, तो सीरियल की टीम ने पहली बार इंटरनेशनल लोकेशन पर शूटिंग का मन बनाया है. जी हां, इस सीरियल के
कुछ एपिसोड्स की शूटिंग ऑस्ट्रिया में हो रही है. शो की कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी को अदिति भाटिया के साथ वहां के एक वाइनयार्ड में मजे करते देखा गया. करन
पटेल भी रुहानिका धवन के साथ सेल्फी लेते नजर आए.
इन शोज के अलावा 'साथ निभाना साथिया' की शूटिंग जल्दी ही अमेरिका में, 'बेहद' की शूटिंग मौरिशस और द्मेरे अंगने में' की शूटिंग बैंगकॉक में होगी.